Friday, October 18, 2024
Home Blog Page 39

योग और पर्यावरण में अन्योन्याश्रय संबंध : प्रभुनाथ शाही

0

चंडीगढ़। जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन के संस्थापक प्रभुनाथ शाही ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपने प्रशिक्षुओं को योग और पर्यावरण के संबंध को विस्तारपूर्वक समझाया । शाही ने बताया कि योग और पर्यावरण में अन्योन्याश्रय संबंध है और अपने पर्यावरण का संरक्षण और संवर्धन बहुत ज़रूरी है।
इस चर्चा में प्रशिक्षुओं ने भी अपने विचार गम्भीरतापूर्वक रखे और स्वस्थ्य जीवन के लिए योग को अपनाने की बात कही । शाही ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी देशवासियों से योग करने की अपील की है ।
पूर्व प्रधानाचार्य प्रताप सिंह कौशल ने बताया कि करे योग, रहे निरोग के मंत्र को हम सभी को अपने दिनचर्या में अपनाना चाहिए।

भाजपा उत्तराखंड प्रकोष्ठ ने विभिन्न सेक्टरों में आयोजित किए योग शिविर

0

चंडीगढ़ (हरजिंदर सिंह, सोनू) । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भाजपा, चंडीगढ़ उत्तराखंड प्रकोष्ठ द्वारा सेक्टर 40 के पार्क, 45 स्थित सुपर फिटनेस सेंटर और मनीमाजरा व धनास में पार्कों में एक साथ योग शिविर का आयोजन प्रकोष्ठ के संयोजक भूपेंद्र शर्मा के दिशानिर्देशानुसार किए गए जिसमें उत्तराखंड के स्थानीय निवासियों व प्रकोष्ठ के सदस्यों ने भाग लिया।
इस अवसर पर योग शिविरों में आए फिटनेस विशेषज्ञ ने उपस्थित लोगों को विभिन्न योग मुद्राए सिखाई और इसका प्रशिक्षिण भी दिया। योग को अपने जीवन में नियमित रूप करने की बात पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने योग के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर भाजपा, चंडीगढ़ उत्तराखंड प्रकोष्ठ के संयोजक भूपिंदर शर्मा ने कहा कि योग को अपने जीवन का अहम हिस्सा बनाकर नियमित रूप से योग करना चाहिए। योग से हम शारीरिक व मानसिक तौर से स्वस्थ रहते हैं। मन की शांति, शरीर को ऊर्जावान व रोग मुक्त बनाने के लिए योग करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, उत्तराखंड प्रकोष्ठ द्वारा प्रति वर्ष मनाया जाता है। पिछले वर्ष की भांति ही लोगों ने योग शिविरों में बढ़चढ़ कर उत्साह के साथ भाग लिया।

योग से हम शारीरिक व मानसिक तौर से स्वस्थ रहते हैंः भूपिन्द्र शर्मा

5वीं सिगनल बटालियन, केरिपुबल हल्लोमाज़रा ने धूमधाम से मनाया 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

1

चंडीगढ़ (हरजिंदर सिंह, सोनू) । 5वीं बेतार वाहिनी, केरिपुबल हल्लोमाजरा की ओर से राजकुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक, पश्चिमोत्तर सेक्टर चंडीगढ़ के मार्गदर्शन में 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल परिसर, हल्लोमाजरा में किया गया। कार्यक्रम में पश्चिमोत्तर सेक्टर मुख्यालय, रेंज चंडीगढ़, 5वीं बेतार वाहिनी व 51 बटालियन के कुल 276 अधिकारियों व जवानों द्वारा पूर्ण उत्साह के साथ यौगिक क्रियाओं का अभ्यास किया गया। इस अवसर पर राजवीर सिंह, भूतपूर्व वैज्ञानिक(हरियाणा) व उनके सहयोगी गौरव द्वारा बड़े ही रोचक व सहज ढंग से काॅमन योगा प्रोटोकाॅल के अनुसार सभी को सूक्ष्म व्यायाम, योगासन व प्राणायाम इत्यादि यौगिक क्रियाओं का अभ्यास करवाकर इन्हें दैनिक जीवन शैली का अंग बनाने के लिये प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजकुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा अपने संबोधन के माध्यम से योग दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए खुशी जाहिर की गई कि भारत सरकार के विशेष प्रयासों से ही युनाइटेड नेशन द्वारा 21 जून को योग दिवस का दर्जा दिया गया और योग जिसकी शुरुआत भारतवर्ष से ही हुई है, विश्व के जन-जन तक पहुंच पाया गया है। उनके द्वारा सभी से आह्वान किया गया कि योगासन व प्राणायाम को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनायें जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और हम रोगों से दूर रहकर एक स्वस्थ व सफल जीवन का आनन्द उठा पायेंगे।
मुख्य अतिथि द्वारा राजवीर सिंह, योगाचार्य व उनके सहयोगी का इस अभियान में सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया गया और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में हेम पुष्प शर्मा, द्वितीय कमान अधिकारी, 5वीं बेतार वाहिनी के द्वारा योग दिवस समारोह में उपस्थित सभी अधिकारियों, योगाचार्य व जवानों का धन्यवाद व्यक्त किया गया तथा भविश्य में भी इस प्रकार के समारोहों के सफल आयोजन में सभी के सहयोग की कामना की गई। योग दिवस की यह जानकारी सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर करमजीत सिंह गिल ने दी ।

सुप्रसिद्ध भजन सम्राट कन्हैया मित्तल बने अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के ब्रांड एंबेसडर

0

राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने की घोषणा

चंडीगढ़। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने देश-विदेश में अपनी ख्याति का परचम फहरा रहे सुप्रसिद्ध भजन सम्राट कन्हैया मित्तल उनके चंडीगढ़ निवास स्थान पर मुलाकात की और उन्हें अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन का “ब्रांड एंबेसडर” नियुक्त करने की घोषणा की। इस मौके पर राष्ट्रीय उप-महामंत्री सीबी गोयल, चंडीगढ़ के पूर्व मेयर अनूप गुप्ता, चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंगला, प्रदेश महामंत्री प्रदीप बंसल, चंडीगढ़ प्रदेश के मुख्य सलाहकार व हरियाणा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमोहन गर्ग, प्रदेश कोषाध्यक्ष चंद्रभान गर्ग उपस्थित रहे।
कन्हैया मित्तल ने इस सम्मान के लिए अग्रवाल समाज का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है, आगे उन्होंने कहा कि अगस्त महीने में हजारों बन्धुओ व युवाओं को साथ लेकर वह पंचकूला से अग्रोहा शक्तिपीठ अग्रोहा के लिए भगवान अग्रसेन की पद यात्रा का विशाल आयोजन करेंगे और देश-दुनिया में अग्रसेन व अग्रोहा का प्रचार-प्रसार करने में अहम भूमिका अदा करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंगल ने कहा कि कन्हैया मित्तल की भजन गायकी ने समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना को बढ़ावा दिया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने कहा कि कन्हैया मित्तल ने अपने भजनों के माध्यम से लाखों लोगों के दिलों में स्थान बनाया है और उनके भजन धार्मिक आयोजनों और मंदिरों में व्यापक रूप से गाए जाते हैं। उनकी इस नई भूमिका से अग्रवाल समाज की एकता और सांस्कृतिक धरोहर को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा। यह नियुक्ति अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की ओर से समाज के प्रति उनके योगदान की सराहना है, और इससे मित्तल के प्रशंसकों में भी खुशी की लहर है। यह कदम समाज के युवा पीढ़ी को भी प्रेरित करेगा और उन्हें सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जागरूक बनाएगा एवं अग्रसेन के बहुमूल्य सिद्धान्तों व आदर्शों को देश-दुनिया तक पहुँचाने का व्यापक मार्ग प्रशस्त करेगा।
साथ ही अगस्त माह में कन्हैया मित्तल द्वारा पंचकूला से अग्रोहा शक्तिपीठ अग्रोहा के लिए निकाली जानी पद यात्रा में अग्रवाल सम्मेलन का पूरे जोर-शोर से सहयोग रहेगा ।

व्हीलचेयर क्रिकेट: पंजाब ने टी10 नेशनल चैम्पियनशिप जीती

0

मोहाली (हरजिंदर सिंह, सोनू) । वीर सिंह संधू की कप्तानी वाली पंजाब व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने हाल ही में उत्तर प्रदेश को हराकर ग्वालियर में श्रीमंत माधवराव सिंधिया मेमोरियल टी 10 नेशनल चैंपियनशिप जीती। टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया था। पंजाब 27 रन से जीता । रोहित अनोत्रा की 25 गेंदों पर 50 रनों की विस्फोटक पारी ने पंजाब को 92 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। बाद में पंजाब के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूपी को 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 65 रन पर रोक दिया। पंजाब की ओर से खेले गए 5 मैचों में से 2 में रोहित अनोत्रा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला और 2 मैचों में कप्तान वीर सिंह संधू को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। संधू को टूर्नामेंट के बेस्ट फील्डर का पुरस्कार भी दिया गया।
संधू और अनोत्रा दोनों ने पैराप्लेजिक रिहैबिलिटेशन सेंटर (पीआरसी) में कहा कि यहां रहने वाले कुछ लोग पंजाब टीम का भी हिस्सा थे। संधू ने कहा कि टी10 नेशनल चैंपियनशिप में मेरे और रोहित के प्रदर्शन की बदौलत हम दोनों को ग्रेटर नोएडा में एपीएल अपोलो व्हीलचेयर क्रिकेट टी20 सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ खेलने वाली भारतीय टीम में चुना गया।” दरअसल पीआरसी के कुबेर सिंह, मोहम्मद लतीफ, रविंदर भंडारी और रंजीत कुमार पंजाब टीम का हिस्सा थे।
उल्लेखनीय है कि पीआरसी के सिपाही कुबेर सिंह रिजर्व के रूप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। संधू ने कहा कि यह गर्व का क्षण था कि न केवल मुझे श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम में चुना गया, बल्कि उप-कप्तान भी बनाया गया। गौरतलब है कि टीम इंडिया के विकेटकीपर और उप-कप्तान के रूप में चुने गए वीर सिंह संधू ने रोहित अनोत्रा के साथ मिलकर पूरी सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया। रोहित अनोत्रा ने दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता और वीर सिंह संधू ने अपनी शानदार विकेटकीपिंग स्किल्स से सभी को प्रभावित किया। रोहित अनोत्रा ने कहा कि मुझे खुशी है कि भारत ने टी-20 भारत-श्रीलंका सीरीज में दबदबा बनाया और सभी पांच मैच जीतकर श्रीलंका पर 5-0 की जीत हासिल की। संधू ने आगे कहा कि जहां तक राष्ट्रीय चैंपियनशिप का सवाल है, यह पिछले तीन सालों में पंजाब की दूसरी जीत थी। हालांकि, हमारी सफलता के बावजूद, पंजाब की टीम को वित्तीय सहायता की सख्त जरूरत है।
अनोत्रा ने कहा कि हम तभी खेलना जारी रख सकते हैं, जब कोई कॉरपोरेट या राज्य सरकार हमारे समर्थन में आए और हमें वित्तीय मदद करे।
शर्मिता भिंडर, फाउंडर, एम्पावर एनजीओ जो व्हीलचेयर क्रिकेटरों की हर संभव मदद कर रही है, ने केंद्र द्वारा प्रदान किए गए समर्थन के लिए पीआरसी की सराहना की। उन्होंने कहा कि कर्नल (सेवानिर्वित)गुरकीरत सिंह नागरा के निर्देशन में पीआरसी मोहाली ने टीम की तैयारी में महत्वपूर्ण सहयोग किया। उनका मार्गदर्शन और पूरे पीआरसी परिवार के प्रयास टीम की सफलता के लिए महत्वपूर्ण थे। गौरतलब है कि पीआरसी मोहाली ने पंजाब व्हीलचेयर क्रिकेट टीम को लगभग एक महीने तक मैदान, आवास, भोजन, परिवहन और अन्य प्रशासनिक सहायता जैसी सुविधाएं प्रदान की।

केदारनाथ पुलिस- प्रशासन ने की संस्था ओम् महादेव कांवड़ सेवा दल की प्रशंसा

0

चंडीगढ़ (हरजिंदर सिंह, सोनू)। करोड़ों लोगों की आस्था के केंद्र श्री केदारनाथ धाम की यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए चंडीगढ़ की संस्था ओम् महादेव कांवड़ सेवादल द्वारा लंगर की सेवा की गई जो 18 जून तक चली। संस्था के प्रधान गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि इस लंगर की सेवा व्यवस्था को देखते हुए वहां के पुलिस-प्रशासन ने भी ओम् महादेव कांवड़ सेवादल के कार्य की सराहना की। सेवा दल के सदस्य हनी गुलाटी एवं नवीन ने बताया भंडारे में रोजाना हजारों लोग प्रसाद ग्रहण कर रहे थे और उनकी रहने की व्यवस्था भी की हुई थी। सोनू गर्ग, अभिषेक, आशीष, भारती, सौरव भूषण गुलाटी आदि का भी सक्रिय सहयोग रहा। संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी नरेश ने बताया कि सेवादल का प्रयास रहा कि किसी भी बाबा के भक्त को कोई परेशानी ना हो, इसी भावना से वे अपने 120 सेवादारों के साथ केदारनाथ गए थे जिनमें माता-बहनों की सेवा के लिए 48 लड़कियां भी शामिल थीं। ओम् महादेव कांवड़ सेवादल शहर में धर्म का काम बढ़-चढ़ कर रही है। संस्था द्वारा कई वर्षों से शहर में महाशिवपुराण की कथा और गरीब कन्याओं का विवाह आदि के कार्यक्रम करवाए जाते हैं। सेवा दल ने शहर में कई जगह पीने के पानी की व्यवस्था करवाई है व युवाओं को नशे से दूर रखने का प्रयास कर रहे हैं और सनातन धर्म को जोड़कर रखा जाए यही ओम् महादेव कांवड़ सेवा दल का प्रयास है।

पेट में दर्द, लगातार वजन कम होना और यूरिन में खून आन किडनी कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं: डॉ. धर्मेंदर अग्रवाल

0

चंडीगढ़ (हरजिंदर सिंह, सोनू)। किडनी कैंसर, जिसे रीनल कैंसर भी कहा जाता है, एक पुरानी बीमारी है जो किडनी में शुरू होती है और आमतौर पर तब होती है जब कोशिकाएं नियंत्रण से बाहर हो जाती हैं। बीमारी और इससे संबंधित जटिलताओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए, विश्व किडनी कैंसर दिवस हर साल जून के तीसरे गुरुवार को दुनिया भर में मनाया जाता है, इस वर्ष का विषय ‘सुनना’ है – जो जनता को जागरूक करने के लिए साझा निर्णय की आवश्यकता को दर्शाता है।
डॉ. धर्मेंदर अग्रवाल, कंसल्टेंट, यूरो-ऑन्कोलॉजी और रोबोटिक सर्जरी, फोर्टिस हॉस्पिटल, मोहाली, ने स्वास्थ्य सलाह के माध्यम से किडनी कैंसर, इसके कारणों, चेतावनी के संकेतों और रोकथाम पर प्रकाश डाला।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि किडनी का मुख्य कार्य रक्त से अपशिष्ट को छानना है, किडनी सोडियम, पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम आदि के इलेक्ट्रोलाइट स्तर को बनाए रखने में भी मदद करती है। वे हमारे रक्तचाप को स्थिर रखने और लाल रक्त कोशिकाओं का उत्पादन करने में भी सहायता करते हैं। हालांकि, कभी-कभी किडनी में असामान्य वृद्धि या ट्यूमर हो जाता है। जबकि कुछ किडनी द्रव्यमान सौम्य (कैंसर नहीं) होते हैं, कुछ घातक (कैंसर) होते हैं।
चेतावनी संकेतों के बारे में बताते हुए डॉ. अग्रवाल ने कहा कि पेशाब में खून आना (हेमट्यूरिया), पेट में दर्द और सूजन, पेट में गांठ, लगातार थकान, बिना किसी कारण के वजन कम होना, सर्दी या फ्लू के कारण न होने वाला बुखार, के लक्षण हो सकते हैं।
किडनी कैंसर के इलाज की प्रक्रियाओं पर चर्चा करते हुए डॉ. अग्रवाल ने कहा कि किडनी कैंसर का मुख्य उपचार सर्जरी है। लेकिन कुछ मामलों में कीमोथेरेपी और रेडिएशन थेरेपी की आवश्यकता हो सकती है। कैंसर के फैलाव का पता लगाने के लिए आमतौर पर सीटी स्कैन और छाती का एक्स-रे कराया जाता है।
उन्होंने बताया कि सर्जन किडनी के ट्यूमर से प्रभावित हिस्से को हटा देता है और स्वस्थ हिस्से को बरकरार रखता है। पार्शियल नेफरेक्टोमी आमतौर पर तब की जाती है जब किडनी का ट्यूमर फैला नहीं हो, जबकि रेडिकल नेफरेक्टोमी में सर्जन पूरी किडनी को हटा देता है और इसके आस-पास के लिम्फ नोड्स को भी हटा सकता है। अगर किडनी का ट्यूमर बड़ा है तो इस प्रक्रिया की सलाह दी जाती है।
बीमारी से खुद को कैसे सुरक्षित रखें, इस बारे में डॉ. अग्रवाल ने कहा, “हालांकि किडनी कैंसर को रोका नहीं जा सकता, लेकिन कुछ उपायों का पालन करके बीमारी के जोखिम को कम किया जा सकता है। इनमें धूम्रपान से परहेज करना, उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करना, साल में एक बार नियमित अल्ट्रासाउंड करवाना और स्वस्थ वजन बनाए रखना शामिल है।

युवा अपनी ऊर्जा और विचारों के दम पर अपने आप में टेक्नो एंटरप्रेन्योर बनने की क्षमता रखें: प्रोफेसर आशुतोष शर्मा

0

चंडीगढ़ (हरजिंदर सिंह, सोनू) । देश में शोध और इंटरप्रीन्योरशिप का चलन लगातार बढ़ रहा है। आईसर जैसे संस्थान के मजबूत शिक्षण और शोध छात्रों में इनोवेशन और इंटोप्रीन्योरशिप को आगे बढ़ाने में बल दे रहे हैं। इस दिशा डीएसटी के निधि प्रोग्राम और नीति आयोग के एआईएम प्री इन्क्यूबेशन से लेकर मार्केट स्टेज की पूरी श्रृंख्ला को मजबूती दे रहे हैं। युवा वैज्ञानिक बाद में नही, बल्कि अभी ही अपने आप में टेक्नो इंटरप्रीन्योर बनने की क्षमता रखे जब आपके पास व्यापक उर्जा, विचारों का भंडारण और कम पारिवारिक जिम्मेवारियां हैं। यह आह्वान मोहाली स्थित नेशनल इंस्टीच्यूट आफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च आईआईएसईआर की 13वीं कोनवोकेशन में वर्चुअल माध्यम से उपस्थिति इंडियन नेशनल साइंस एकेडमी के अध्यक्ष और भारत सरकार के साइंस और तकनीकी विभाग के पूर्व सचिव आशुतोष शर्मा ने किया। कॉनवोकेशन की अध्यक्षता संस्थान के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरपर्सन डॉ जेएस यादव ने की। दीक्षांत समारोह के दौरान कुल 291 युवा वैज्ञानिकों को डिग्रियां प्राप्त हुई। समारोह के दौरान संस्थान के निदेशक प्रोफेसर अनिल कुमार त्रिपाठी ने रजिस्ट्रार प्रोफेसर जगदीप सिंह की मौजूदगी में संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट पेश की जिसमें फैकल्टी, स्टूडेंट्स और संस्थान की उपलब्धियों को उजागर किया गया। दीक्षांत समारोह के दौरान 168 बीएस-एमएस, चार एमएस, नौ बीएस और 110 पीएचडी डिग्री धारकों को फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथमेटिक्स, अर्थ, एनवायरमेंट साइंसिस, ह्यूमैनिटी और सोशल साइंस विषयों में सम्मानित किया गया। बीएस-एमएस स्टूडेंट्स में से जेम्स वाट्स को बेस्ट ऐकेडमिक परफोरमेंस के लिए प्रेजिडेंट गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया जबकि प्राज्कता तानाजी माने को आटो फिजिक्स के लिये प्रोफेसर एसएन कौल मेडल से पुरस्कृत किया गया। आकांक्षा सिंह को बायोलॉजी, रिशब पांडा को कैमेस्टी, रुपकथा चंद को मैथ्स और जेम्स वाट्स को फिजिक्स में एकेडमिक एक्सीलेंस पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इस दौरान लगभग 400 कमरों का एक हॉस्टल का भी उद्घाटन किया।
आईआईएसईआर मोहाली एनआईआरएफ रैंकिंग में देश भर में 51वां स्थान रखता है। गत 17 वर्षो में इस संस्थान ने विज्ञान के कार्यक्षेत्र में नये आयाम स्थापित किये है जबकि यहां से दीक्षा प्राप्त स्टूडेंट्स ऑक्सफोर्ड, एमआईटी, कोर्नेल, स्टेनफोर्ड, कालटेक, टीआईएफआर, एनसीबीएस, आदि विश्व के प्रतिष्ठित संस्थान में ख्याति अर्जित की है।

बारिश के पानी की संभाल बहुत जरूरी : डॉ.केपी सिंह

0

चंडीगढ़ (हरजिंदर सिंह, सोनू)। जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन के संस्थापक प्रभुनाथ शाही ने पंजाब के प्रसिद्ध जल विशेषज्ञ,पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के भूगर्भ विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. केपी सिंह से जल की समस्या और समाधान को लेकर विस्तृत चर्चा की ।
प्रोफ़ेसर केपी सिंह ने जल के महत्वता को बताते हुए अधिक से अधिक जल बचाने पर ज़ोर देते हुए बारिश के पानी की सम्भाल के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिये। उन्होंने फ्री पानी की व्यवस्था की आलोचना करते हुए बताया कि इससे पानी की बर्बादी होती है। डॉ. सिंह ने आग्रह किया कि हम सभी को रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम को अपने घरों में और सामाजिक,धार्मिक स्थलों तथा सरकारी इमारतों पर अवश्य लगाना चाहिए।

श्री त्रिशक्ति मंदिर सेक्टर -49डी के सामने लगाई छबीला

0

चंडीगढ़ । मां त्रिशक्ति की कृपा से मंगलवार को श्री त्रिशक्ति मंदिर सेक्टर -49डी चंडीगढ़ के सामने ठंडे शरबत की छबील साथ में खरबूजा
वा मंदिर में माता की चौंकी और भंडारे का आयोजन किया गया।
परम पूज्य श्री श्री शशि माता और भक्त अशोक शर्मा के पावन सनिध्य में इस शुभ कार्य का आयोजन किया गया।
इस पुण्य कार्य को सफल बनाने में पंडित गौरव शर्मा,ओमांश शर्मा, रिचा शर्मा, वैष्णवी शर्मा, रमेश कुमार, मनीष कुमार, गौरव गोयल, अश्विनी शर्मा, शारदा शर्मा, श्वेता शर्मा, भावना, रजनी, मंजीत कौर, सरोज और सरिता इत्यादि का सेवा में विशेष योगदान रहा।
छबील का शुभारंभ सुबह 9:30 बजे से होकर देर शाम 5 बजे तक चलता रहा।
मुख्य पुजारी पंडित गौरव शर्मा ने बताया कि मंदिर में माता का विशेष आशीर्वाद प्राप्त करने और अपनी इच्छा पूर्ति के लिए माता की भेंट चढ़ाई जाती है ।
वहीं मंदिर में प्रत्येक मंगलवार को सुबह 11 से 1 बजे तक माता की चौंकी और भंडारे का आयोजन भी किया जाता है ।