कैनेडियन एयरलाइन्स चंडीगढ़ कार्निवाल में उमड़ी भीड़
चंडीगढ़ । दशहरा पर्व पर सेक्टर 34 में कैनेडियन एयरलाइन्स चंडीगढ़ कार्निवाल को देखने के लिए भारी संख्या में पर्यटकों की भीड़ उमड़ी। जिसके चलते आयोजकों को और भी टिकट बुकिंग काउंटर खोलने पड़े। कैनेडियन एयरलाइन्स चंडीगढ़ कार्निवाल में कैनेडियन एयरलाइन्स का जहाज आकर्षण का केंद्र बना। कार्निवाल देखने आने वालों ने कैनेडियन एयरलाइन्स के जहाज के पास खूब सेल्फी और फोटोज खींची। कैनेडियन एयरलाइन्स चंडीगढ़ कार्निवाल के संचालक अयोध्या प्रकाश ने बताया कि सेक्टर 34 बी ओटी ग्राउंड में कैनेडियन एयरलाइन्स चंडीगढ़ कार्निवाल चल रहा है। कार्निवाल में कैनेडियन एयरलाइन्स का जहाज सभी के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसके अलावा कार्निवाल में विभिन्न स्थानों पर लगाये गए सेल्फी पॉइंट भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे है। शाम के समय जलती रंग बिरंगी और आकर्षक लाइट्स भी राह जाते लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है, जिसके चलते लोग कार्निवाल को देखने आ रहे हैं। दशहरा पर्व पर भारी संख्या में लोग कार्निवाल देखने पहुंचे और सेल्फी पॉइंट सहित झूलों पर एन्जॉय किया और कार्निवाल में लगे स्टाल्स पर खरीदारी की। उन्होंने बताया कि लोग उनके द्वारा लगाए जा रहे कार्निवाल की तारीफ कर रहे है। चाहे वो सिंगापुर एयरलाइन्स हो, विशालकाय फिश या कैनेडियन एयरलाइन्स के जहाज वाला प्रवेश द्वार हो, सभी उन्हें भाए, क्योंकि सभी अलग और हट कर थे। लोग अब जानना चाह रहे है कि अगली बार क्या खास ला रहे हो।