Friday, October 18, 2024
Home Blog Page 40

आशीष सर्विस स्टेशन इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प पर छबील का हुआ आयोजन

0

चंडीगढ़। आशीष सर्विस स्टेशन सेक्टर 42 इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प के प्रांगण में निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर ठंडे मीठे पानी की दो दिवसीय छबील का आयोजन हुआ। सर्विस स्टेशन के संचालक नरेश पूरी ने बताया कि सुबह 11 बजे से शाम तक लोगों के लिये छबील की सेवा की गई और बुधवार को भी जारी रहेगी ।
इस पावन अवसर पर स्थानीय पार्षद जसबीर सिंह बंटी और जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन के संस्थापक प्रभुनाथ शाही भी शामिल हुए और नरेश पुरी के सामाजिक कार्यों की सराहना की ।

शिव शक्ति भोला मंदिर गांव रायपुर खुर्द ने 25 वां वार्षिक मूर्ति स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

0

चंडीगढ़(हरजिंदर सिंह, सोनू)। शिव शक्ति भोला मंदिर गांव रायपुर खुर्द चंडीगढ़ की ओर से 25 वां वार्षिक मूर्ति स्थापना दिवस श्रद्धापूर्वक, हर्षोल्लास से मनाया गया । इस दौरान मंदिर के संचालक रामलाल भोला ने बताया कि सुबह देव प्रतिमाओं का अभिषेक पूजन व श्रृंगार किया गया । जिसके साथ ही मंदिर परिसर में महिला संकीर्तन मंडली की प्रधान दर्शन रानी और अन्य सदस्य जिनमें आशा रानी, राधा रानी, श्रीमती जैन, नरेंद्र कौर, किरना रानी, अमन, सरोज, नीलम, सविता ने सभी देवी देवताओं की महिमा का मधुर भजनों से गुणगान करते हुए दोपहर तक माहौल को भक्तिमय रंग में रंग दिया ।
इस शुभ अवसर पर विशेष अतिथियों के तौर पर श्री राम मंदिर प्रधान सेक्टर 47 श्री सूद जी, केनरा बैंक से रेनू मेहता, आशा किरण सेक्टर 46 चंडीगढ़ से नितेश कुमार ने शिरकत की । मंदिर के संचालक ने बताया कि आशा किरण एक ऐसी संस्था है जहां जरूरतमंद दिव्यांगों को चेयर, कानों की मशीन, वॉकर आदि सामान मुफ्त में दिया जाता है । इस मौके पर कई गणमान्य लोगों को सिरोपा पहनाकर , माता की चुनरियां भेंट कर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । वहीं दोपहर को मंदिर परिसर में भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने विशाल भंडारे में 24 प्रकार के व्यंजन प्रसाद के रूप में ग्रहण किये ।

जि़ंदगी के यूट्यूब चैनल और ज़ी5 पर फवाद खान-सनम सईद अभिनीत ‘बरज़ख’ देखिए 19 जुलाई से

0

चंडीगढ़ । छह खूबसूरत पोस्टर्स के साथ बरज़ख की दुनिया की झलक पेश करते हुए ज़ी जि़ंदगी लेकर आया है बहुप्रतीक्षित सीरीज ‘बरज़ख’। ऐसा करते हुए ज़ी जि़ंदगी ने अपने दायरे का थोड़ा और विस्तार किया है। इस जबर्दस्त शो का निर्देशन, चुड़ैल्स और केक वेब सीरीज के निर्माता आसिम अब्बासी ने किया है। ये सीरीज पाकिस्तान की ओर से ऑस्कर में आधिकारिक एंट्री के रूप में भेजी गई थी। जि़ंदगी के साथ उनकी ये दूसरी साझेदारी है। फ्रांस में प्रतिष्ठित सीरीज मेनिया फेस्टिवल में बहुप्रशंसित प्रीमियर के बाद ‘बरज़ख’, दुनियाभर के दर्शकों के लिए जि़ंदगी के यूट्यूब तथा ज़ी5 पर शुक्रवार, 19 जुलाई से उपलब्ध होगी। इसमें पूरी दुनिया के पसंदीदा आईकन फवाद खान और टैलेंटेड सनम सईद ने अभिनय किया है।
‘बरज़ख’ में 76 साल के एक तन्हा व्यक्ति की जि़ंदगी दिखाई गई है। वे एक वीरान रिज़ॉर्ट में अपने बिछड़े हुए बच्चों और पोते-पोतियों को बेहद ही अलग तरह के जश्न व कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए बुलाते हैं। यह उनके पहले प्यार के साथ शादी का मौका है, जोकि एक भूतनी है। भावनाओं से भरपूर ये कहानी दर्शकों को जि़ंदगी की पहेलियों के बारे में सोचने पर मजबूर करती है, आखिर मरने के बाद क्या होता है। साथ ही प्यार के उस अटूट रिश्ते की ओर ध्यान दिलाती है जो हमें आपस में जोड़ता है।
इस सीरीज में दर्शकों को हुन्जा घाटी के खूबसूरत नजारों से रूबरू कराया गया है और यहां की खूबसूरती को दर्शाते हुए जि़ंदगी की कहानी को परदे पर उकेरा गया है।
6 एपिसोड की इस सीरीज में फवाद खान और सनम सईद के अलावा, सलमान शाहिद, एम. फवाद खान, इमान सुलेमान, खुशहाल खान, फैजा गिलानी, अनिका जुल्फिकार, फ्रेंको गस्टी जैसे बेहतरीन कलाकारों ने काम किया है। ख्यात चैनल जि़ंदगी, फवाद और सनम को 12 साल पहले आए उनके पिछले सुपरहिट शो जि़ंदगी गुलजार के बाद एक बार फिर साथ लेकर आया है।
शैलजा केजरीवाल और वकास हसन के निर्माण के साथ मोहम्मद आज़मी की सिनेमेटोग्राफी वाली सीरीज, बरज़ख इस इंडस्ट्री के दूरदर्शी प्रतिभाओं का एक साझा प्रयास है। इसके साथ ही, बरज़ख दिलचस्प कहानी के जरिए बड़ी ही बेबाकी से मेंटल हेल्थ, पोस्टपार्टम डिप्रेशन, अलग-अलग पीढ़ी के आपसी मतभेद और लैंगिक समानता जैसे मुद्दों पर बात करती है। ये सीरीज सामाजिक मान्यताओं को चुनौती देती हुई नजर आती है। ये इंसानी अस्तित्व के जटिल ताने-बाने में लोककथाओं की महत्वपूर्ण भूमिका की तरफ भी ध्यान दिलाती है और दर्शकों को जि़ंदगी की बारीकियों के बारे में सोचने के लिए प्रेरित करती है।
निर्देशक आसिम अब्बासी कहते हैं, “हर कहानीकार अपने कॅरियर में ऐसा सपना देखता है कि उसे खुलकर अपनी बात कहने की आजादी मिले। बरज़ख वही है- इस जंगल में मैं अपनी धुन में कुछ जादू रचने की उम्मीद में इधर-उधर दौड़ रहा हूं – कुछ ऐसा बनाने की सोच रहा हूं जिसमें थोड़ा अध्यात्म और काफी सारी अनोखी चीजें हों। ये कहानी है प्यार और विश्वास की। किसी से जुड़ने और अपने होने का अर्थ जानने की इंसानी बेताबी की। एक टूटा, हारा हुआ व्यक्ति कोशिश करता है उन सारी चीजों को थाम लेने की जिन्‍हें वो थाम सकता है, ताकि इस विशाल, बुरी, खूबसूरत चीज को समझा सके-जिसे जि़ंदगी कहते हैं। इसके लिए मैं शैलजा और जि़ंदगी का शुक्रगुजार हूं, ‘बरज़ख’ मेरे लिए सही मायने में एक अनोखा मौका है। उम्मीद करता हूं कि छह घंटों की यह सीरीज दर्शकों का मन मोह लेगी और उनका मनोरंजन करेगी। इससे भी ज्यादा मैं चाहता हूं कि यह वीरान-सी जगह कुछ अलग अंदाज में उनके दिलों में ठीक उसी तरह थोड़ा बदलाव लेकर आए जैसाकि इसके निर्माण से जुड़े हममें से काफी लोगों को इसने बदला है।’

पुरुष आयोग बनाने की मांग को लेकर 15 हजार किमी की यात्रा पर निकले बाइकर्स

0

शौक नहीं मजबूरी है, पुरुष आयोग जरूरी है

चंडीगढ़ ( हरजिंदर सिंह )। विश्व प्रसिद्ध बाइकर डॉक्टर अमजद ख़ान नदीम और संदीप पंवरिया 26 मई को दिल्ली से भारत के 11 हज़ार किलोमीटर की दूरी तय करते हुए सोमवार को चंडीगढ़ पहुंचे। अगले 4000 किलोमीटर तय करते हुए वापस वह 26 जून को दिल्ली जंतर मंतर पहुंचेंगे। इन्होंने अपनी बाइक यात्रा दिल्ली, लखनऊ, पटना, सिलीगुड़ी, कोलकाता, भुवनेश्वर, विशाखापट्टनम, गुंटूर, चेन्नई, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, त्रिशूर गोवा, कोल्हापुर, पुणे, मुंबई, अहमदाबाद, जैसलमेर, बीकानेर सहित चंडीगढ़ पहुंची और अब चंडीगढ़ से यह राइडर्स जम्मू कारगिल, लेह, सरचू, मनाली, शिमला, देहरादून और हरिद्वार से होकर गुजरेंगे। चंडीगढ़ पहुंचने पर बाइक राइडर्स को एस्कॉर्ट करते हुए इंडियन फैमिली चंडीगढ़ के रोहित डोगरा सहित सभी मेंबरों ने पुरुष आयोग की स्थापना पर जोर दिया।
शौक नहीं मजबूरी है, पुरुष आयोग जरूरी है नारा लगाते हुए सभी ने कहा कि भारत में महिला आयोग है पर्यावरण आयोग है हर तरह के आयोग हैं लेकिन पुरुषों के लिए कोई भी ना तो कानून है और ना आयोग है, आखिर पुरुष अपनी समस्याओं को लेकर जाएं तो जाएं कहां। उन्होंने कहा कि पुरुषों के मामलों को निपटाने के लिए भी एक आयोग होना जरूरी है। बाइकर्स ने कहा कि भारत में अगर हम आंकड़े उठा कर देखें तो आधे से ज्यादा पुरुषों पर केस फर्जी या झूठे पाए जाते है। ऐसे में पुरूषों की आवाज उठाने के लिए भी कोई न कोई आयोग होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की तरह ही पुरुष भी शेषण का शिकार होते है, चाहे घर हो या फिर ऑफिस।
भारत में हर 4.4 मिनट पर एक पुरुष सुसाइड करता है और यह औसत महिलाओं के बनिस्बत ढाई गुना ज़्यादा है। यह डेटा एनसीआरबी 2022 के मुताबिक़ है। अब यह संख्या बढ़ गई होगी। अभी तक इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं गया है कि पुरुषों के लिए आयोग होना चाहिए क्योंकि उन्हें भी इंसाफ पाने का हक है। ज्यादातर पुरुष शोषण के शिकार होते है लेकिन पुरुष होने के चलते मामले को दबा दिया जता है। अगर आयोग होगा तो वह पीड़ित पुरुष वहां पर इंसाफ की गुहार लगा सकता है और आयोग उसके केस को टेकल कर सकता है।
जानकारी के अनुसार विश्व प्रसिद्ध बाइक राइडर अमजद खान ने अब तक 1000 से अधिक रोड सेफ्टी अवेयरनेस बाइक राइड कर चुके हैं वह लिम्का बुक रिकॉर्ड सहित विश्व के लगभग सभी रिकॉर्ड बुक में अपना स्थान बना चुके हैं ।

नीरज रायका, अनीश दुबे, गोबिंद ढांडा और दीपक सिंगला बने साइकिलिंग चैम्पियनट्राइसिटी के 75 साइकिलिस्टों ने लिया भाग

0

चंडीगढ़ (हरजिंदर सिंह)। नीरज रायका ने मैन्स एलीट (18-40 आयु) वर्ग में रोड कैटगिरी जबकि अनीश दुबे ने एमटीबी कैटेगिरी में प्रथम स्थान हासिल कर रोएट 4.0 साइकलिंग चैम्पियनशिप अपने नाम कर ली है। चंडीगढ़ ट्राईसिटी में साइकलिंग के प्रसार में प्रयासरत काम्युनिटी ग्रुप साइकिलगढ़ द्वारा न्यू चंडीगढ़ से कुराली जंक्शन के बीच चालीस किलोमीटर स्ट्रेच में आयोजित इस चैम्पियनशिप में लगभग 75 साइकिलिस्टों ने अपना दमखम दिखाया।
रोड कैटेगिरी में जय डोगरा को दूसरा स्थान जबकि वरुण जैन को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। एमटीबी कैटेगिरी में आशीष शर्मा और संजय सिंह, दूसरे व तीसरे स्थान पर काबिज रहे।
रोड कैटेगिरी के जूनियर (15-18 वर्ष) वर्ग में कनव सैनी ने बाजी मारी जबकि गुरअसीस को दूसरा और ऐजेंलो एनरिक फ्रेंसिस तीेसरे स्थान पर रहे । इसी कैटेगिरी के मास्टर्स (40-60 वर्ष) वर्ग में गोविंद डांढ़ा को पहला पुरस्कार मिला जिसके बाद सनी जुनेजा दूसरे जबकि गौरवजीत तीसरे स्थान पर रहे। वहीं दूसरी और एमटीबी कैटेगिरी के जूनियर वर्ग (15-18 वर्ष) में प्रिंस कुमार चैंम्पियन बने। उन्होंनें दूसरे स्थान पर मंयक सिंह और तीसरे स्थान पर रहे आरव गुप्ता को पछाड़ा। इसी कैटेगिरी के मास्टर्स (40-60 वर्ष) वर्ग में दीपक सिंगला ने बाजी मारी। नरेश कुमार दूसरे जबकि छवि कुमार को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।
महिलाओं 18 वर्ष से अधिक कैटेगिरी में हिमांशी सिंह ने खिताब अपने नाम किया जबकि स्वाति सबलोक दूसरे और अनामिका तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर कैटेगिरी में लकीशा ने बाजी मारी जिन्होंनें हरसिमरत कौर को पछाड़ा। आयोजक मीशा बराड़ के अनुसार चैम्पियनशिप आयोजित करने का उद्देश्य कंपीटेटिव साइकिलिंग को बढावा देना था जिससे की चंडीगढ़ के साइकिलिस्ट नैश्नल स्तर में खिताब अपने नाम करें।

सांसद मनीष तिवारी ने सामुदायिक केंद्र सेक्टर 42 में की ट्री एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत

0

चंडीगढ़(हरजिंदर सिंह, सोनू)। सामुदायिक केंद्र सेक्टर 42 में रविवार शाम को नव निर्वाचित सांसद मनीष तिवारी का स्थानीय निवासियों ने पार्षद जसबीर सिंह बंटी के नेतृत्व में स्वागत किया। सांसद मनीष तिवारी ने भी कार्यक्रम में मौजूद सभी निवासियों का हृदय से धन्यवाद किया । इस स्वागत समारोह में चंडीगढ़ के मेयर कुलदीप कुमार और कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की भी मौजूद रहे ।
वहीं सांसद मनीष तिवारी के स्वागत अवसर पर जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन के संस्थापक प्रभुनाथ शाही ने पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन को लेकर उत्तम विचार रखे तथा सांसद के समक्ष चंडीगढ़ के स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा की । इस मौके पर फाउंडेशन द्वारा संचालित ट्री एंबुलेंस सेवा की सामुदायिक केंद्र में सांसद मनीष तिवारी ने शुरुआत की ।
कार्यक्रम के अंत में सांसद मनीष तिवारी ने एक बार फिर मौजूद सभी गणमान्य लोगों का धन्यवाद किया और सभी कार्यों को पूरा कराने का आश्वासन भी दिया ।

संस्कार भारती, पंचकूला की नई कार्यकारिणी गठित, सुरेश गोयल बने अध्यक्ष

1

पंचकूला (हरजिंदर सिंह, सोनू) । सुरेश गोयल को एक बार फिर से 2024-25 के लिए सर्वसम्मति से संस्कार भारती, पंचकूला का अध्यक्ष चुना गया है । इस अवसर पर उन्होंने समाज में भारतीय संस्कृति के संवर्धन एवं प्रोत्साहन लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। गौरतलब है कि संस्कार भारती, पंचकूला कला एवं भारतीय संस्कृति के संरक्षण के लिए समर्पित संस्था है। संस्कार भारती, पंचकूला की वार्षिक बैठक सेक्टर-12 ए, पंचकूला स्थित भारत विकास परिषद भवन में आयोजित की गई थी, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पंचकूला के समाज सेवी व व्यवसायी कैलाश चंद मित्तल उपस्थित थे। संस्कार भारती, हरियाणा प्रांत के प्रतिनिधि के तौर पर डॉ. हरविंदर राणा, हरियाणा प्रांत लोक कला विधा संयोजक की उपस्थिति में नव निर्वाचित कार्यकारिणी का गठन किया गया।
संस्कार भारती, पंचकूला के अन्य निर्वाचित सदस्यों में बाल कृष्ण कंसल को उपाध्यक्ष, सतीश अवस्थी को मंत्री, तरुण श्याम बजाज को सह-मंत्री, मयंक बिंदल को प्रचार प्रसार प्रमुख, अनिल गुप्ता को कोषाध्यक्ष, जोगिंदर अग्रवाल को सह-कोषाध्यक्ष, दीपक गोयल को व्यवस्था प्रमुख का दायित्व दिया गया है। कला विधाओं के अंतर्गत, साहित्य विधा का दायित्व डॉ. प्रतिभा गुप्ता ‘माही’, आभा मुकेश साहनी, यश कंसल तथा राम प्रसाद को, नाट्य विधा का दायित्व अर्पणा गुप्ता तथा मोनिका ढल को, नृत्य विधा का दायित्व मीनू अलावदी एवं काजल शर्मा को, संगीत विधा का दायित्व गोपाल तंवर एवं वीना सोफत को, लोक कला का दायित्व सुरेश सिरसवाल को, चित्रकला विधा का दायित्व विकास रोहिल्ला, मीनाक्षी जैन एवं वंदना सिंह को, भू-अलंकरण का दायित्व भारती शर्मा एवं भीम सिंह को तथा दृश्य-श्राव्य विधा (ऑडियो विजुअल) का दायित्व अमित गाबा को दिया गया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम प्रबंधन समिति में वेद प्रकाश गोयल, बृजमोहन अग्रवाल, सर्वप्रिय निर्मोही, नरेश चौधरी पूनम गोयल, अनुपम अग्रवाल एवं दीप्ति बिंदल को दायित्व दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने संस्था की नई कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को बधाई दी । बैठक से पूर्व दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आदिल धीमान, अनन्या पांडे, कुलदीप बेहेरा, मानसी, सारा, कृतिका, शिव प्रिया कौर, रायमा, घनिष्ठा एवं कृदय ढल ने नृत्य विद्या संयोजक मीनू अलावदी के निर्देशन में अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से तथा युवा कवि राम प्रसाद एवं वरिष्ठ कवियत्री आभा मुकेश साहनी ने अपनी कविताओं से कार्यक्रम को रोचक बनाया। कार्यक्रम का संचालन सीमा गुप्ता एवं मोनिका ढल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यकारिणी के कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने लेखा वर्ष 2023-24 के आय-व्यय का पूरा विवरण सभी उपस्थिति सदस्यों के सामने प्रस्तुत किया। इसके उपरांत संस्कार भारती पंचकूला के मंत्री सतीश अवस्थी ने 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी तथा पिछले वर्ष आयोजित किए गए कार्यक्रमों तथा अगले वर्ष के लिए प्रस्तावित विभिन्न कार्यक्रमों का ब्योरा दिया।
कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक कुसुम कुमार गुप्ता, तेजपाल गुप्ता, डॉ अरविंद शर्मा, विजय कुमार बागड़ी, लक्ष्मी कांत स्वामी तथा अन्य सदस्य एवं बामा एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट के निदेशक राम कुमार शर्मा भी उपस्थित थे । कार्यक्रम का समापन वन्दे मातरम गान के साथ किया गया

देश की प्रगति में आईआईएसईआर, मोहाली का योगदान सराहनीय: निदेशक प्रोफेसर त्रिपाठी

0

संस्थान का 13वां दीक्षांत समारोह 19 जून को, लगभग 900 कमरों के हास्टल्स का होगा उद्घाटन 

चंडीगढ़ । भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय के अधीन इंडियन इंस्टीच्यूट आफ साइंस एज्यूकेशन एंड रिसर्च (आईआईएसईआर) आगामी 19 जून को अपने मोहाली स्थित कैंपस में अकादमिक सत्र 2023-24 के सफल समापन पर 13वां दीक्षांत समारोह आयोजित करेगा। सम्मेलन के दौरान आईआईएसईआर के निदेशक प्रोफेसर (डाॅ) अनिल के त्रिपाठी ने बताया कि इंडियन नैश्नल साइंस ऐकेडमी के अध्यक्ष और भारत सरकार के डिपार्टमेंट आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के पूर्व सचिव प्रोफेसर आशुतोष शर्मा मुख्यातिथि के रुप में शामिल होंगें जबकि आईआईएसईआर मोहाली के बोर्ड आफ गवर्नर के चेयरपर्सन प्रोफेसर जेएस यादव दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगें। कार्यक्रम के दौरान लगभग 300 स्टूडेंट्स डिग्री प्राप्त करेंगें। उन्होंने बताया कि वर्तमान में संस्थान में  बीएस-एमएस प्रोग्राम के अधीन 1700 स्टूडेंट्स के साथ साथ 475 स्टूडेंट्स पीएचडी कर दीक्षा प्राप्त कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान कैंपस में ही 900 कमरों के हास्टल्स का भी उद्घाटन किया जायेगा। इस दौरान प्रोफेसर  त्रिपाठी ने संस्थान की उपलब्धियों का वर्णन करते हुये बताया कि गत एक वर्ष में 440 पब्लिकेशन प्रकाशित किये गये हैं जबकि तीन नये पेटेंट फाइल किया गया। विगत के फाइल हुये तीन पेटेंट को मंजूरी प्राप्त हो गई थी। उन्होंने बताया कि संस्थान ने ग्लोबल प्लेटफार्म में देश का नाम रोशन किया है। संस्थान में डिपार्टमेंट आफ बायलोजिकल साइंसिस के प्रोफेसर और फैक्लटी एफेयर्स के डीन प्रोफेसर पूर्णानंद गुप्तसरमा को प्रतिष्ठित न्यू यार्क एकेडमी आफ साइंसिस और टाटा सन्स द्वारा टाटा ट्रांसफॉर्मेशन पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। यह सम्मान प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट की दिशा में इनोवेटिव सोल्यूशंस विकसित करने में संस्थान के प्रयासों को बढ़ावा देगी।
केमिकल साइंसिस विभाग में डॉ शुभब्रता मैती और उनकी टीम ने डायनेमिक एडैप्टिबिलिटी की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है जो अक्सर लिविंग सिस्टम्स में देखी जाने वाली विशेषता है। ये सिस्टम्स, इनफार्मेशन प्रोसेसिंग, कोर्गो ट्रांसपोर्टेशन और सेंसर टेक्नोलॉजी में क्रांति ला सकती है। इस संदर्भ में एक रिसर्च आर्टिकल नेचर कम्युनिकेशंस 2024 में भी प्रकाशित किया गया है।
केमिकल साइंस और फिजिक्स साइंस के डाॅ सब्यसाची रक्षित, डाॅ केपी योगेंद्रन और डाॅ अभिषेक चौधरी ने कान के काम करने के तरीके के विषय में एक नई समझ विकसित की है जो कि आडियोलोजी के क्षेत्र में गहरा प्रभाव सकारात्मक डाल सकती है।
इसी तरह की एक अन्य उपलब्धि में डाॅ अभिषेक चौधरी और उनकी टीम ने सक्रिय तरल पदार्थों में सस्पेंडिड पैसिव ओबजेक्ट (वस्तु) की गति का अनुमान लगाया है। यह संभावित रूप से छोटे नैनो मशीनों और असाधारण गुणों वाली नई सामग्रियों के विकास की ओर ले जा सकता है, जो बायोफिजिक्स और फिल्यूड डायनेमिक्स में भविष्य की प्रगति को प्रेरित करता है।
प्रोफेसर त्रिपाठी ने संस्थान में स्टार्टअप्स के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंनें बताया कि टेक्नोलॉजी बिजनेस इंक्यूबेटर (टीबीआई), आई-राईज स्टार्टअप्स और इंडस्ट्री एकेडिमिया की साझेदारी के कल्चर को प्रोत्साहित कर रहा है। टीबीआई को संस्थान में लगभग दो करोड़ की लागत की विकसित लैब  है। टीबीआई ने गत तीन वर्षो में लगभग 40 स्टार्टअप्स को मदद दी है जिसमें वर्तमान में बायोटेक, एग्रीटेक, हेल्थकेयर, वेस्ट मैनेजमेंट और आईओटी सेक्टर में अपनी पहचान बना चुके हैं। आइराइज के इनक्यूबेटेड स्टार्टअप ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की है जिसमें 12 पेटेंट दाखिल किये है। इनमें से नौ पेटेंट स्टार्टअप्स को दिये गये हैं। 18 इनक्यूबेटेड स्टार्टअप को विभिन्न एजेंसियों से 4.2 करोड़ रुपये की फंडिंग प्राप्त हुई है।
अपनी आउटरीच गतिविधियों के विषय पर बोलते हुये प्रोफेसर  त्रिपाठी ने बताया कि पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल, हरियाणा, उत्तराखंड के स्कूल एज्यूकेशन बोर्ड के साथ साझेदारी कर स्टूडेंट्स और टीचर्स को मैथ्स और साइंस में ट्रेनिंग उपलब्ध करवा रहे हैं।

फोर्टिस अस्पताल मोहाली के डॉक्टरों ने रक्तदान करने से स्वास्थ्य लाभों पर प्रकाश डाला

0

मोहाली ( संवाद टाइम्स) । विश्व रक्तदाता दिवस पर फोर्टिस अस्पताल मोहाली के डॉक्टरों ने अस्पताल परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान के विभिन्न स्वास्थ्य लाभों पर प्रकाश डाला। फोर्टिस अस्पताल, मोहाली के ब्लड बैंक की प्रमुख डॉ. अप्रा कालरा ने अस्पतालों में मरीजों के इलाज में रक्त की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में विस्तार से बताया। रक्तदान शिविर में 120 लोगों ने अपना रक्तदान किया।
डॉ. अप्रा कालरा ने कहा कि रक्तदान के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि एक बार रक्तदान करने से गंभीर स्थिति से जूझ रहे कई मरीजों को लाभ मिल सकता है। 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी वयस्क रक्तदान कर सकता है और किसी भी लाइसेंस प्राप्त ब्लड बैंक में इसे करने में केवल 30 मिनट लगते हैं,और कोशिकाओं को फिर से बनने में लगभग 48 घंटे लगते हैं।
रक्तदान के विभिन्न स्वास्थ्य लाभों के बारे में बात करते हुए डॉ. कालरा ने कहा कि समय-समय पर रक्तदान करने से आयरन का स्तर बना रहता है और स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों का जोखिम कम होता है, खास तौर पर हृदय संबंधी स्वास्थ्य। यह कैलोरी बर्न करने में भी मदद करता है। सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपकी लाल रक्त कोशिकाएं दो महीने के भीतर पूरी तरह से भर जाती हैं, जो आपको स्वस्थ और फिट रहने में मदद करेंगी।
रक्तदान हर साल लाखों लोगों की जान बचाने में मदद करता है। यह जीवन के लिए खतरा पैदा करने वाली स्थितियों के लिए उपचार करवा रहे रोगियों के लिए एक महत्वपूर्ण तत्व है, जटिल चिकित्सा और शल्य चिकित्सा प्रक्रियाओं का समर्थन करता है और उन्हें बेहतर जीवन स्तर के साथ ठीक होने में मदद करता है। आवश्यक मात्रा में सुरक्षित रक्त की उपलब्धता और पहुँच एक प्रभावी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली का प्रमुख घटक है। स्वैच्छिक और अवैतनिक दाताओं द्वारा नियमित दान के माध्यम से ही पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकती है। हर साल दुनिया भर में लगभग 118.5 मिलियन रक्तदान किया जाता हैं। भारत में औसत रक्तदान दर कम दर पर बनी हुई है।

शिवानन्द चौबे मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट ने विश्व रक्तदाता दिवस पर लगाए गए रक्तदान शिविर में कुल 136 यूनिट रक्त एकत्रित किया

0

चंडीगढ़ (हरजिंदर सिंह, सोनू)। शिवानंद चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर ब्लड सेंटर , डिपार्टमेंट ऑफ़ ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन , लेवल 2 , ब्लॉक डी , गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर 32 में 58वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एडं हास्पिटल , सेक्टर 32 के मेडिकल टीम द्वारा 136 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया । इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं की हौसलाअफजाई के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर 32 चंडीगढ़ के डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉक्टर अशोक कुमार अत्री , ब्लड बैंक की विभागाध्यक्ष डॉक्टर रवनीत कौर , मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रोफेसर सुधीर कुमार गर्ग , डॉक्टर परमजीत कौर , डाक्टर गगनदीप कौर , तमाम विभागों के विभागाध्यक्ष , उमेद सिंह , रेनु रोहिला , श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक तिवारी , समदर्श बेदी जोसफ , अंशुल , संजू , गुरदीप , विनोद , अजय कुमार , प्रवीण कुमार , सुनील कुमार चहल इत्यादि गणमान्य लोग मौजूद थे । ट्रस्ट के इस नेक पहल के लिए सभी ने प्रशंसा की । शिवानंद चौबे मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट की महासचिव सरोज चौबे ने युवाओं से अपील किया कि वो ऐसे नेक काम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और किसी की अमूल्य जिन्दगी बचाने में अपने सामाजिक भागीदारी का निर्वहन करें । संजय कुमार चौबे ने कहा कि हर स्वस्थ्य व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है और हमारा रक्तदान शिविर लगाने का मकसद भी उन मरीजों की मदद करना है , जिनकी रक्त कि कमी से जिंदगी की डोर कमजोर पड़ जाती है । शिविर को सफल बनाने के लिए संजय कुमार चौबे ने सीएधीरज कुमार गर्ग ( पार्टनर आफ संगीत कुमार एंड एसोसिएटस , चार्टर्ड अकाउंटेंटस ) , सभी सहयोगियों , रक्तदाताओं , आये हुए सम्मानित अतिथिगणों तथा मेडिकल टीम का आभार व्यक्त किया ।