Saturday, September 21, 2024
Home Blog Page 37

इंडियन आइडल फेम सवाई भट्ट और ज्योति नूरां ने बढ़ाई मेले की रौनक

0

मेयर कुलदीप कुमार भी पहुंचे माथा टेकने

चंडीगढ़ ( संवाद टाइम्स)। हर साल की तरह इस साल भी दरबार बाबा रहमत शाह क़ादरी में दो दिवसीय सालाना उर्स मनाया गया। मुल्लांपुर कस्बे के गांव स्यूंक स्थित यह दरबार सभी धर्मों के लिए पूजनीय है। यहां पर होने वाले इस दो दिवसीय मेले में देश के साथ-साथ विदेशों से भी श्रद्धालु शामिल होते हैं । इस दौरान ट्रस्ट के चेयरमैन और गद्दीनशीन बाबा मुन्ना शाह क़ादरी पूरी श्रद्धा से पूरे मेले के संचालन से लेकर हर प्रकार के बंदोबस्त खुद अपनी देखरेख में करवाते है ताकि इस दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या या असुविधा ना हो। दोनों दिन देश- विदेश से पहुंची संगत के लिए रहने से लेकर खाने पीने तक का पूर्ण प्रबंध किया गया था। इस मेले के पहले दिन मेहंदी की रसम अदा की गई। इस दौरान सभी श्रद्धालुओं ने गद्दीनशीन बाबा मुन्ना शाह क़ादरी को मेहंदी लगा उनका आशीर्वाद लिया। वहीं दूसरे दिन सुबह के समय झंडा रसम अदा की गई और शाम के चार बजे से सूफियाना महफ़िल का आगाज़ हुआ जिस दौरान इंडियन आइडल फेम सवाई भट्ट और ज्योति नूरां सहित पंजाब के कई सूफी गायकों ने मेले में अपनी हाज़री लगाई। इस मौक़े पर चंडीगढ़ के मेयर कुलदीप कुमार और मोहाली जिला योजना बोर्ड की चेयरपर्सन प्रभजोत कौर भी मौजूद रहे।

एमराल्ड मार्शल आट् र्स अकादमी ने 18 छात्रों को डिग्री और बेल्ट प्रदान की

0

चंडीगढ़ (हेमंत शर्मा) । एमराल्ड मार्शल आट् र्स अकादमी के 18 छात्रों को डिग्री और बेल्ट प्रदान की गई। छात्र खिलाड़ियों का चयन 8-20 वर्ष आयु वर्ग के लिए आयोजित डिग्री और ब्लैक बेल्ट टेस्ट के उपरांत किया गया। प्रशिक्षण मास्टर शिव राज घर्ती – 5वीं डैन ब्लैक बेल्ट (कोरिया) के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था। जो कि एमराल्ड मार्शल आट् र्स अकादमी के मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं। इस दौरान उनके साथ मैनेजिंग डायरेक्टर कविता राय घर्ती भी मौजूद थी। इस अवसर पर मास्टर शिव राज घर्ती ने बताया कि उपस्थित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ा। ये छात्र ट्राइसिटी में एमराल्ड मार्शल आर्ट के विभिन्न सेंटरों में अभ्यास करते हैं और 4 साल के कठिन और लगातार प्रशिक्षण के बाद ब्लैक बेल्ट हासिल किया है।
18 गौरवांवित छात्र जो डिग्री और ब्लैक बेल्ट हासिल करने में सफल रहे, उनमें तरुशी गौड़ भी शामिल थीं, जिन्हें चौथे डैन ब्लैक बेल्ट प्रदान की गई। अन्य 17 को प्रथम डैन ब्लैक बेल्ट प्रदान की गई। इनमें काशवी कौशिक, विनय, तेजस पवार, कशिश अग्रवाल, दीपेश पांगटा, रिद्धि मोहन, सनम घर्ती, किउश घर्ती, अनीश जाना, प्रियांशु ठाकुर, वीरांगना जोशी, नीव महाजन, आरव सयाल, बेंजामिन, उदय बत्रा, मालविका और सौरव शामिल हैं।

उत्कृष्ट कार्यों के लिए एमसी सिंह को किया सम्मानित

0

बीएसएनएल ग्राहक अब नया कनेक्शन लेने, शिकायत बुकिंग, बिल भुगतान आदि के लिए डायल करें 18004444 : एमसी सिंह

चंडीगढ़ (हेमंत शर्मा )। एमसी सिंह, जीएमटी चंडीगढ़ बीए की सीएमडी बीएसएनएल द्वारा चंडीगढ़ और रोपड़ ओए में फाइबर सेवाओं के प्रावधान में ,उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए, वित्तीय वर्ष 2023-24 की अंतिम तिमाही में कॉर्पोरेट कार्यालय बीएसएनएल द्वारा लॉन्च किए गए भारत फाइबर चैंपियनशिप लीग एल के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में सराहना की गई।
इस अवसर पर उन्हें निदेशक सीएफए, बीएसएनएल, नई दिल्ली द्वारा सम्मानित किया गया। एमसी सिंह के नेतृत्व में चंडीगढ़ बीए को पूरे भारत के आधार पर बीएफसीएल (अपनी श्रेणी में) में नंबर 1 स्थान प्राप्त हुआ, जो देश में उससे कहीं अधिक बड़े बीए के साथ खड़ा है। यह कार्यक्रम तमिलनाडु के कोडाईकनाल में आयोजित किया गया था। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल ग्राहक अब नया कनेक्शन लेने, शिकायत बुकिंग, बिल भुगतान आदि के लिए 18004444 डायल कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि चंडीगढ़ बीएसएनएल को हाई स्पीड फाइबर कनेक्शन प्रदान करके 80 प्रतिशत कॉपर मुक्त कर दिया गया है और शेष 20 प्रतिशत भी जून 2024 तक बंद कर दिया जाएगा। जो ग्राहक प्रति माह 595 या उससे ऊपर का प्लान चुन रहे हैं, उन्हें मुफ्त ओएनटी दिया जा रहा है। बीएसएनएल 299 प्रति माह, में लैंड लाइन वॉयस प्लान को फाइबर में बदलने की सुविधा दे रहा है। , इसके अलावा 100 एमबीपीएस डेटा स्पीड प्लान 495 रुपये प्रति माह में दिया जा रहा है। जो देश में अपने प्रतिद्वंद्वियों के बीच सबसे सस्ता प्लान है।