चंडीगढ़ । सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा 22 अगस्त को चंडीगढ़ सेक्टर 18 में चंडीगढ़ क्षेत्र की प्रथम महिला शाखा का उद्घाटन किया। इस महिला शाखा का शुभारंभ पॉपी शर्मा, महाप्रबंधक (मानव निधि प्रबंधन एवं राजभाषा) के कर कमलों द्वारा शीशराम तुंदवाल, अंचल प्रमुख चंडीगढ़ की अध्यक्षता एवं पुरुषोत्तम मीणा, उप अंचल प्रमुख एवं सुधांशु शेखर , क्षेत्रीय प्रमुख चंडीगढ़ एवं अन्य गणमान्य अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया ।
इस अवसर पर बैंक की महिला ग्राहकों के साथ-साथ आम जनमानस की भारी उपस्थिति भी देखने को मिली। सेक्टर -18 की महिला शाखा की शाखा प्रबंधक श्रद्धा त्रिपाठी ने क्षेत्र में उत्कृष्ट बैंकिंग सेवा प्रदान करते रहने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर आयोजित ऋण शिविर में 59 करोड़ रूपए के ऋण स्वीकृति पत्र लाभार्थियों को वितरित किए गए।