Monday, December 9, 2024
HomeIndiaTop Storyसंस्कार भारती पंचकूला द्वारा दिव्यांग प्रतिभा पुरस्कार सम्मान समारोह आयोजित

संस्कार भारती पंचकूला द्वारा दिव्यांग प्रतिभा पुरस्कार सम्मान समारोह आयोजित

पंचकूला । संस्कार भारती पंचकूला द्वारा 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित भारत वंदन कार्यक्रम के तहत दिव्यांग प्रतिभा पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन पीडब्लूडी गेस्ट हाउस, सेक्टर 1, पंचकूला में किया गया। जिसमें दिव्यांग संगीत कलाकारों ने एक से बढ़कर एक देश भक्ति गायन व वाद्ययंत्रों से प्रस्तुति देकर सभी दर्शकों के दिलों में जोश भर दिया। इतना ही नही दिव्यांग कलाकारों द्वारा फ्लोइंग कर्मा बैंड की प्रस्तुति भी दी गई जिसमें सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। ये दिव्यांग कलाकार चंडीगढ़ स्पाइनल रिहैब सेंटर के हैं! चंडीगढ़ स्पाइनल रिहैब सेंटर की फाउंडर व सीईओ निकी पी कौर के नेतृत्व में आए हुए थे। निकी पी कौर इस कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।
यह कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में अखण्ड भारत को लक्षित करते हुए आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तरी कमान पूर्व आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) केजे सिंह थे, जबकि शहर के मेयर कुलभूषण गोयल कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान उनके साथ संस्कार भारती, पंचकूला के अध्यक्ष सुरेश गोयल, महासचिव सतीश अवस्थी व अन्य गणमान्यों में संस्कार भारती के उत्तर क्षेत्र प्रमुख नवीन शर्मा तथा संरक्षण गणों में कैलाश चन्द मित्तल, कुसुम कुमार गुप्ता, तेजपाल गुप्ता, उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। जिसके बाद कला व खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दिव्यांगों में वर्ल्ड बोशिया चैलेंजर्स अंजलि देवी, पैरा टेबल टेनिस विद्या कुमारी, लेखक, मॉडल व दिव्यांग एक्टिविस्ट चैतन्य मुकुंद, दिव्यांग पेंटिंग आर्टिस्ट रहनुमा रानी को उत्तरी कमान पूर्व आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) केजे सिंह तथा संस्कार भारती, पंचकूला के अध्यक्ष सुरेश गोयल द्वारा सम्मानित किया गया। बता दें कि क्वाड्रीप्लेजिक एथलीट के रूप में, अंजली देवी ने वर्ल्ड बोशीया चैलेंजर, 2024 काहिरा, मिस्र में बोशीया फेडरेशन के लिए पहला पदक और भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। पैरा टेबल टेनिस में चमकता सितारा, विद्या कुमारी ने सिंगापुर पर शानदार जीत के बाद थाईलैंड के पटाया में इंटरनेशनल टेबल टेनिस फेडरेशन फैक्टर 40 (आई.टी.टी.एफ.ए) चैंपियनशिप में मिक्सड डबल क्लास 4 कैटेगरी में रजत पदक हासिल किया है। कार्यक्रम को आगे बढाते हुए चंडीगढ़ स्पाइनल रिहैब सेंटर से आए फ्लोइंग कर्मा बैंड के दिव्यांग संगीत कलाकारों हार्दिक शर्मा, संदीप सिंह, अस्मिथ खटी, अजेया राज, आशीष वर्मा, राहुल सिंह, हरी किशन ने देश भक्ति के गीतों पर गिटार, ड्रम व अन्य वाद्य यंत्र बजाकर अपनी सुंदर व मधुर सामूहिक प्रस्तुति दी, जिससे पूरा वातावरण देश भक्तिमय हो गया, जिसे सभी ने खूब सराहा।

ऑल इंडिया रेडियो के पूर्व उद्घोषक सर्वप्रिय निर्मोही ने कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस अवसर पर वीरगति प्राप्त बलिदानियों को याद करते हुए 2 मिनट का मौन भी धारण किया गया। इस अवसर पर संस्कार भारती, पंचकूला के अध्यक्ष सुरेश गोयल ने कहा कि संस्कार भारती जैसा अखिल भारतीय संगठन कला के माध्यम से समाज में राष्ट्र प्रेम की अलख जगाने का प्रयास गत 43 वर्षों से कर रही है। कलाएं हमारी संस्कृति और गौरवपूर्ण इतिहास की सुंदरतम संवाहक हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्कार भारती, पंचकूला के अध्यक्ष सुरेश गोयल ने आयोजन समिति के बाल कृष्ण कंसल, बृजमोहन अग्रवाल, अनिल गुप्ता, तरुण बजाज, मयंक बिंदल, मोनिका ढल्ल, मीनाक्षी जैन, दीप्ति बिंदल, वंदना, सुरेश सिरसवाल, जोगिंदर अग्रवाल, नरेश चौधरी, का आभार जताया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments