Monday, December 9, 2024
HomeNewsसंस्कार भारती चंडीगढ़ इकाई ने बलकार सिंह सिद्धू जी को "कला गुरु...

संस्कार भारती चंडीगढ़ इकाई ने बलकार सिंह सिद्धू जी को “कला गुरु सम्मान “से किया सम्मानित

चंडीगढ़ ((हरजिंदर सिंह, सोनू) )संस्कार भारती चंडीगढ़ इकाई और प्राचीन कला केंद्र चण्डीगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में प्राचीन कला केंद्र मोहाली में गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम आयोजन हुआ इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री लवीश कुमार पंजाब प्रांत के महामंत्री और ऋषि राज तोमर पंजाब प्रांत सह महामंत्री उपस्थित रहे कार्यक्रम मे प्रो : सौभाग्य वर्द्धन ने कला गुरू सम्मान का महत्व बताया और सम्माननीय कलागुरु श्री बलकार सिंह सिद्धू की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी उसके उपरांत श्री बलकार सिंह सिद्धू को उनके शिष्यों द्वारा गुरु शिष्य परम्परा का नियम अनुसार और विधि विधान से गुरु पूजा कर बहुत ही हर्षोल्लास से संस्कार भारती चंडीगढ़ इकाई की और से बलकार सिंह सिद्धू जी को “कला गुरु सम्मान “से सम्मानित किया गया इस खुशी के अवसर पर उनके शिष्यों द्वारा झूमर और लुड्डी नृत्य प्रस्तुत किया गया , जो कि बहुत सराहनीय रहा इस अवसर पर दूसरे चरण में भी गीत के साथ नुक्कड़ नाटक( मंथन आर्ट ) हीरा सिंह और यशपाल के द्वारा तैयार नाटक जिसमें भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई दी l दो बच्चों ने नृत्य द्वारा लोगों का मन मोह लिया l जिसमें (चतुरंग )श्री सिल्वेस्टर , (त्रिवट) सुश्री आनंदीया मलिक द्वारा दर्शाया गय!इस अवसर पर संस्कार भारती चंडीगढ़ के मार्गदर्शक प्रो : सौभाग्य वर्धन जी ,मंत्री मनोज कुमार,सह मंत्री श्रीमती भारती वन्दना,अध्यक्ष यशपाल ,उपाध्यक्ष श्रीमती समीरा कौसर,उपाध्यक्ष श्रीमती गुरमीत गोल्डी सहित संस्कार भारती के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments