पंचकूला । समाज सेवा के प्रति अपने अटूट संकल्प को आगे बढ़ाते हुए श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने फेज-1, औद्योगिक क्षेत्र, पंचकूला में 152वां अन्न भंडारा सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस भंडारे में सैकड़ों जरूरतमंदों को पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन वितरित किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक एवं समाज सेवी अमिताभ रुंगटा ने कहा कि सेवा ही सच्ची भक्ति है। हम मानते हैं कि जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाना केवल दान नहीं, बल्कि एक सामाजिक जिम्मेदारी है। श्री श्याम करुणा फाउंडेशन आगे भी इसी भावना के साथ सेवा कार्य करता रहेगा। फाउंडेशन के प्रमुख सदस्य अनुपमा रुंगटा, चैतन्य रुंगटा, प्रगति, सुखपाल सिंह, और सुरेश जांगड़ा ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने न केवल भोजन वितरण में सहयोग किया, बल्कि पूरे आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। स्थानीय लोगों ने फाउंडेशन के इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की। श्री श्याम करुणा फाउंडेशन का यह संकल्प है कि भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखा जाएगा, ताकि समाज के हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाई जा सके।