मोहाली (संवाद टाइम्स)। शिंदो काई कान कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया सितंबर 2024 में यूनाइटेड किंगडम में होने वाली डब्ल्यू.के.सी. विश्व कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए पूरी तरह तैयार है। फेडरेशन के 4 खिलाड़ी जसकरनदीप सिंह, नवजोत सिंह, जोबनप्रीत सिंह और हरविंदर सिंह टीम के कोच मनप्रीत सिंह समरा की देखरेख में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। फेडरेशन के सभी सदस्यों ने दल को अपनी शुभकामनाएं दी। फेडरेशन की ओर से सभी टीम सदस्यों को खेल किट दी गई हैं। टीम पर भरोसा जताते हुए अध्यक्ष मदन लाल ने कहा, “हमें उम्मीद है कि हमारे छात्र प्रतियोगिता में चमकेंगे और देश का झंडा ऊंचा रखेंगे!”