Monday, December 9, 2024
HomeNewsयुवाओं ने बस सर्विस की मांग को लेकर परिवहन विभाग के निदेशक...

युवाओं ने बस सर्विस की मांग को लेकर परिवहन विभाग के निदेशक को सौंपा ज्ञापन

चंडीगढ़। स्मॉल फ्लैट मलोया से अधिकतर लोग नौकरी करने के लिए इंडस्ट्रियल एरिया फेस 1 और फेस 2 आते हैं । वहीं भारी संख्या में रोजाना विद्यार्थी सेक्टर 29 के गवर्नमेंट स्कूल और केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने जाते हैं । साथ ही कॉलेज के छात्रों का भी यहां आना-जाना होता है । परंतु स्मॉल फ्लैट मलोया से कोई भी डायरेक्ट बस सेक्टर 29 और इंडस्ट्रियल एरिया नहीं आती है । बस सेवा के न होने से यहां के छात्रों और नौकरीपेशा लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी वजह से बच्चों को समय पर स्कूल में पहुंचने के लिए घरों से जल्दी निकलना पड़ता है । विशेष तौर पर इस रूट पर पड़ने वाले स्मॉल फ्लैट मलोया के छात्र-छात्राओं को काफी दिक्कतें हो रही है, क्योंकि उन्हें सुबह सवेरे अपने अपने शिक्षण संस्थानों में पहुंचना पड़ता है जहां कि सीधा साधन न होने के कारण उन्हें अक्सर देर हो जाती है। इस विषय को लेकर बीते दिनों परिवहन विभाग चंडीगढ़ के निदेशक प्रद्युम्न सिंह से कार्यालय में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी और समाजसेवी राजिंदर हिंदुस्तानी की अगुवाई में युवा मिले व इस बस सेवा को आरंभ करवाने के लिए ज्ञापन सौंपते हुए मांग उठाई। राजिंदर ने मांग पत्र में लिखा कि बस ना चलने के कारण सुबह सवेरे सफर करने वालों को अत्यंत परेशानियां होती है। यह रूट ऐसा है कि इस पर सभी विद्यार्थियों और नौकरीपेशा लोगों के लिए बस की सेवा होना आवश्यक है।

बस सेवा नहीं होने से स्कूल-कॉलेज में पहुंचने में छात्रों को हो रही है देरी


उन्होंने बताया कि साधन न होने के कारण प्राइवेट वाहनों का सहारा लेना पड़ता है, जो कि विद्यार्थियों को अत्यंत महंगा पड़ता है, इसके अलावा निजी वाहन चालकों की मनमानी के चलते कई बार देर भी हो जाती है।
उन्होंने परिवहन विभाग चंडीगढ़ के निदेशक से मांग करते हुए कहा कि अगर बस सेवा जल्द शुरू हो जाए तो स्मॉल फ्लैट मलोया में रहने वाले सभी लोगों और छात्रों को राहत मिलेगी, इसके अलावा बुजुर्गों, महिला यात्रियों व अन्य सभी को भी इसका लाभ मिलेगा। इस पर परिवहन विभाग निदेशक चंडीगढ़ ने भी जल्द से जल्द बस सेवा आंरभ करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर राजिंदर हिंदुस्तानी, नन्हे मौर्य और पवन मिश्रा मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments