सीए संघ आईसीएआई द्वारा कारगिल विजय दिवस आयोजित
चंडीगढ़ । बलिदानों को याद रखा जाये जो राष्ट्र कायम हैं, अगर दिया हुआ बलिदान ही कोई भूल जाये तो बलिदान कौन ही करेगा यह भाव वार वैटर्न कर्नल परमिंदर सिंह रंधावा ने सीए संघ – दी इंस्टीच्यूट आफ चार्टेड अकाउटेंड्स आफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा आयोजित कारगिल विजय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रकट किये। पाकिस्तान के साथ लड़ी जंगों के अलावा मणिपुर और नागालैंड में शांति बहाल करने में अहम भूमिका निभाने वाले कर्नल रंधावा ने कहा कि पहले विश्व युद्ध में लड़े पंजाबी सैनिकों का पराक्रम का वर्णन करते हुये उन्होंनें बताया कि आज भी बैलज्यिम स्थित ईपर में मेनिन गेट पर हर शाम उनकी याद में लास्ट पोस्ट नामक परेड आयोजित की जाती है। उन्होंनें सीए समुदाय से आहवान किया कि वे डिफेंस में कड़े ओडिट के साथ देश की डिफेंसलाइन को मजबूती देते रहे। इससे पूर्व आईसीएआई चंडीगढ़ ब्रांच के चेेयरमेन अभिषेक सिंह चौहान ने बताया कि करगिल में हुई शहादत को भुलाया नहीं जा सकता है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से युवाओं को देश के सैन्यकर्मियों को सम्मानित करने का मौका प्राप्त मिलता है।
इस अवसर पर नये क्वालिफाइड चार्टेड अकाउटेंड्स को कार्यक्रम के मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश के पूर्व स्पीकर राजीव बिंदल ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंनें सीए समुदाय से आहवान किया कि वे अपने जिम्मेवारियों को वचनबद्धता से निभाये और एक सुदृढ़ अर्थव्याव्स्था का निर्माण करें। कार्यक्रम के दौरान कर्नल रंधावा द्वारा बेल्जियम सरकार द्वारा उन्हें भेजे उस आकृति ’- ’कमिंग वर्ल्ड , रिमेंबर मी’ को भी प्रदर्शित किया जोकि पहले विश्व युद्ध की रणभूमि की मिट्टी से बनाया गया था। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये जिसके बाद देश भक्ति नारों सें पूरा हाल गूंज उठा। कार्यक्रम के दौरान सीए मुकुल बंसल, सीए बृज भूषण, सीए अनिल कक्कड़, सीए प्रमोद वत्स, सीए साहिल गर्ग, सीए साहिल मित्तल आदि सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।