Sunday, September 8, 2024
HomeNewsपीएमएल एसडी बिजनेस स्कूल में दो दिवसीय इंडक्शन-कम-ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित

पीएमएल एसडी बिजनेस स्कूल में दो दिवसीय इंडक्शन-कम-ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित

चंडीगढ़। पीएमएल एसडी बिजनेस स्कूल सेक्टर 32 की और से पीजीडीएम के नए बैच (2024-26) के स्वागत के लिए दो दिवसीय इंडक्शन-कम-ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। विभिन्न सत्रों और गतिविधियों के माध्यम से इसमें स्टूडेंट्स को संस्थान के नियमों के बारे में अवगत करवाया गया। छात्रों को बिजनेस स्कूल कैंपस का दौरा करवाया गया जहां उन्हें लाइब्रेरी, अत्याधुनिक क्लास रूम्स, रीक्रिएशनल एरियाज और स्टूडेंट सपोर्ट सर्विस के बारे में जानकारी दी गई।
प्रोग्राम के पहले दिन के प्रख्यात वक्ताओं के पैनल में जीजीडीएसडी कॉलेज सोसाइटी के महासचिव डॉ. अनिरुद्ध जोशी और डॉ. एससी वैद्य, ग्लोबल बॉक्स.वर्ल्ड के संस्थापक और यूनिवर्सिटी ऑफ फ्रेजर वैली, ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. माइक इवानोफ, सिग्निसेंट इन्फॉर्मेशन सॉल्यूशंस के संस्थापक,सीईओ और टाई, चंडीगढ़ के अध्यक्ष हरित मोहन, पीएचएफ लीजिंग लिमिटेड के सलाहकार और कार्यकारी निदेशक, कॉर्पोरेट रणनीतिकार प्रो. वीके सरीन, इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी), मोहाली में हेल्थकेयर के लिए एडवांस्ड मैनेजमेंट प्रोग्राम और पब्लिक पॉलिसी में एडवांस्ड मैनेजमेंट प्रोग्राम के लिए प्रोग्राम मैनेजर डॉ. दीपिका कांत, ग्रोथ 3 एक्स के संस्थापक और सीईओ राजिंदर सिंह और पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट डॉ. दीपक जिंदल शामिल थे।
वक्ताओं ने भावी प्रबंधकों के लिए अनेक अनुभव साझा किए। वक्ताओं ने छात्रों को प्रभावी संचार, टीमवर्क, बातचीत और समस्या समाधान कौशल सहित सॉफ्ट स्किल्स विकसित करने तथा एक मजबूत पेशेवर नेटवर्क बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। वक्ताओं ने छात्रों को प्रभावी संचार, टीमवर्क, बातचीत और समस्या समाधान कौशल सहित सॉफ्ट स्किल्स विकसित करने तथा एक मजबूत प्रोफेशनल नेटवर्क बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा छात्रों को नौकरी लेने वाला बनने के बजाय नौकरी देने वाला बनने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसके अतिरिक्त छात्रों को तेजी से बदलती दुनिया में ‘लर्न, अनलर्न और रीलर्न’ के मंत्र को अपनाने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया।
प्रोग्राम के दूसरे दिन जिन्होंने अलग अलग सत्रों में छात्रों को संबोधित किया उनमें कंसोर्टियम ऑफ बिजनेस मेंटर्स एंड एडवाइजर्स (सीबीएमए) के सीईओ एडवोकेट एकांत अग्रवाल, कंसोर्टियम ऑफ बिजनेस मेंटर्स एंड एडवाइजर्स (सीबीएमए) के सीओओ हितेश कुमार गुलाटी और जीजीडीएसडी कॉलेज सोसाइटी के महासचिव तथा पंजाब यूनिवर्सिटी के एनर्जी रिसर्च सेंटर के प्रोफेसर एमेरिटस डॉ. एसके शर्मा शामिल थे। औपचारिक सत्रों के अतिरिक्त छात्रों को टीम बिल्डिंग एक्टीविटीज, नेटवर्किंग अवसरों और सहयोग एवं संचार को बढ़ावा देने वाली इंटरैक्टिव कार्यशालाओं में भाग लेने का अवसर भी मिला। यह इंडक्शन प्रोग्राम समग्र शिक्षा के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो छात्रों को व्यावसायिक दुनिया की चुनौतियों के लिए तैयार करता है।
एसडी बिजनेस स्कूल के डॉयरेक्टर और जीजीडीएसडी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने साझा किया कि पीजीडीएम कार्यक्रम छात्रों में ज्ञान, नवाचार और नैतिक नेतृत्व के मूल्यों को स्थापित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है जो हमारे संस्थान की आधारशिला हैं। उन्होंने कहा कि पीएमएल एसडी बिजनेस स्कूल कॉरपोरेट्स के लिए ऐसे प्रोफेशनल तैयार कर रहा है जो फाइनेंस, ऑपरेशन, एनालिटिक्स, मार्केटिंग और ह्यूमन रिसोर्स में प्रशिक्षित और स्पेशलाइज्ड हैं। इस इंडक्शन प्रोग्राम ने एक सफल और समृद्ध शैक्षणिक यात्रा तथा भविष्य के व्यावसायिक प्रयासों में सफलता के लिए मंच तैयार किया है। एसडी बिजनेस स्कूल के मजबूत इंडस्ट्री पार्टनरशिप ने उभरते डोमेन में आकर्षक करियर के अवसरों के साथ साथ प्लेसमेंट की सफलता में भी योगदान दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular