चंडीगढ़। फ़ायर एंड सिक्योरिटी एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया , ग्लोबल एलायंस फॉर राइट्स एंड ड्यूटीज़ और इशरे चंडीगढ़ चैप्टर के संयुक्त प्रयास से सेक्टर 27 डी में विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 350 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में सत्य पाल जैन, पूर्व सांसद एवं एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ़ इंडिया मुख्य अतिथि के रूप में उपास्थि रहे और जैन ने त्रिवेणी रोपण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि चंडीगढ़ के पूर्व मेयर दवेश मोदगिल एवं विभिन्न धर्मों के प्रचारक निदेशक डॉन बॉस्को चर्च रेवरेंड फादर रेजी टॉम, सलाहकार राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार अरुण मसीह एवं सदर-ए-जम्मत चंडीगढ़ सूफी मोहम्मद इम्तियाज साबरी ने पौधे लगाए।
इस अवसर पर सत्य पाल जैन ने कहा कि आज पूरा विश्व जल वायु परिवर्तन के असंतुलन की समस्या से जूझ रहा है। कहीं सूखा तो कहीं बाढ़ के हालात बने हुए है, ऐसे में पर्यावरण संरक्षण हर व्यक्ति का धर्म बन जाता है। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया ने भारतीय संस्कृति को प्रामाणिकता से स्वीकार किया है जिसमें पेड पौधों को धर्म से जोड़ कर उनको पूजनीय इस लिये बनाया गया है ताकि हर व्यक्ति उसके महत्व को समझें, उससे स्वास्थ लाभ ले और उसका संरक्षण करे। ये भारतीय धार्मिक संस्कृति ही है जिसमें तुलसी, चन्दन, पीपल, नीम और बड़ के लाभ और महत्व का ज्ञान दिया है। आयुर्वेद विज्ञान में हज़ारों साल पहले ही भयानक संक्रमणों, बीमारियों का उपचार पेड पौधों और जड़ी बूटियों से करने के सिद्धांतो का वर्णन है। इसलिए हर व्यक्ति आज आने वाले कल को उज्जवल बनाने के लिए वृक्षारोपण से पर्यावरण संरक्षण में अपनी ज़िम्मेवारी निभाये।
जसजोत सिंह अलमस्त अध्यक्ष फायर एंड सिक्योरिटी एसोसिएशन ऑफ इंडिया चंडीगढ़ चैप्टर ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्यपाल जैन पूर्व सांसद, दवेश मौदगिल पूर्व मेयर, विजय शर्मा अध्यक्ष इशरे चंडीगढ़ चैप्टर, जतिंदर कपूर अध्यक्ष और प्रेम महेंद्रू महासचिव रोटरी चंडीगढ़, रोटारैक्ट क्लब ऑफ लेजिस सोशल के स्वयंसेवकों, शिखा निझावन अध्यक्ष आरडब्ल्यूए, लवलीन कौर प्रमुख सीएससीए पूर्वी चैप्टर और उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया।