चंडीगढ़। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल सेक्टर 32 में सफाई कर्मचारी यूनियन रजिस्टर 543 के चुनाव हुए जिसमें दो उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था एक तरफ थे ओम कैलाश और दूसरी तरफ थे रवि मच्छल ।
इस दौरान चुनाव में टोटल 383 वोट पड़े जिसमें से 12 वोटों को अमान्य घोषित किया गया । वहीं ओम कैलास को 282 वोट और रवि मच्छल को 89 वोट पड़े । जिसके चलते ओम कैलाश 184 वोट से विजय घोषित हुए । ओम कैलाश ने प्रधान बनते ही कहा कि वह सफाई कर्मचारियों के हकों के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे । उन्होंने कहा कि किसी भी सफाई कर्मचारी को कोई भी समस्या आती है तो वह उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा खड़े रहेंगे ।