चंडीगढ़ (हरजिन्दर सिंह, सोनू) । सिटी ब्यूटीफुल के सेक्टर – 43 स्थित एक निजी होटल में आयोजित सम्मान समारोह में चंडीगढ़ के नवनिर्वाचित सांसद मनीष तिवारी का सांसद बनने पर सम्मान किया गया। चंडीगढ़ प्रॉपर्टी कंसल्टेंट संगठन के प्रधान कमल गुप्ता व जनरल सेक्रेटरी जितेंद्र सिंह , चेयरमैन तरलोचन बिट्टू, वाइस चेयरमैन विक्रम चोपड़ा , चीफ पैट्रन सुरिंदर सिंह सहित संगठन के सभी पदाधिकारी व मेंबर मौजूद रहे और संगठन ने शेयर वाइस रजिस्ट्री की रोक , शेयर होल्डर के विदेश जाने पर जीपीए का प्रवधान, ब्लड रिलेशन में चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा जीपीए पर लगाई जा रही 3 परसेंट ड्यूटी व सेस को लेकर अन्य सभी मांगों से सांसद को अवगत कराया ।
कमर्शियल व इंडस्ट्रियल लीजहोल्ड से जल फ्री होल्ड पर आये ताजे फरमान पर भी विरोध उठने पर मनीष तिवारी ने बताया कि मुद्दे की गहन जानकारी लेकर इस पर भी एक्शन लिया जाएगा। सांसद मनीष तिवारी ने आश्वासन देते हुए संगठन के सदस्यों को बताया कि चुनाव से पहले से ही वह उनसे वादा कर चुके हैं की शहर की सभी ज्वलंत समस्याओं का हल वह येन केन प्रकरण अवश्य निकालेंगे और यह वादा बरकरार रहेगा और संसद में 22 जुलाई से हो रहे सैशन में भी शहर की समस्याओं की आवाज गूंजेगी यह उनका वायदा है।