Saturday, October 5, 2024
HomeNewsगढ़वाल सभा के चुनाव 4 अगस्त को : नामांकन पत्र भरने का...

गढ़वाल सभा के चुनाव 4 अगस्त को : नामांकन पत्र भरने का काम शुरू

चंडीगढ़ (संवाद टाइम्स) । गढ़वाल सभा के चुनाव 4 अगस्त 2024 (रविवार) को होंगे। इस सम्बन्ध में गढ़वाल भवन, सेक्टर 29 में मुख्य चुनाव अधिकारी जगदीश असवाल ने अपने सहयोगी चुनाव अधिकारियों डा. हरेंदर सिंह नेगी व जगमोहन सिंह तड़ीयाल के साथ एक बैठक की जिसमें गढ़वाल सभा के वर्ष 2024-2027 के लिए होने वाले चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी की। नामांकन पत्र 10 जुलाई से चुनाव कार्यालय, गढ़वाल भवन से सायं 6 से 8 बजे तक लिए जा सकते हैं व इसी समयावधि में 13 जुलाई तक दाखिल भी कराए जा सकते हैं।
मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 16 जुलाई तथा नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 18 जुलाई होगी। चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची व चुनाव चिन्ह 20 जुलाई को आवंटित किये जाएंगे। 4 अगस्त को वोट सुबह 8 से सायं 5 बजे तक डाले जाएंगे तथा मतों की गिनती 6 अगस्त को सुबह 8 बजे से आरंभ होगी। उन्होंने बताया कि सभा का चुनाव 3 वर्षों के लिए होता है, जिसमें 13 पद चुने जाते हैं जिसमें प्रधान, वरिष्ठ उप-प्रधान, उप-प्रधान, महासचिव, सचिव, वित्त सचिव, संस्कृतिक सचिव, कोष-निरीक्षक, माल सचिव व संगठन सचिव के 4 पद हैं। मतदाता सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है, जो की गढ़वाल भवन में उपलब्ध है। सभा के लगभग 20 हजार मतदाता है, जिसमें 50 प्रतिशत महिला सदस्य हैं।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular