Wednesday, June 18, 2025
HomeSocial Workइनर व्हील डिस्ट्रिक्ट 308 का ‘तन्मय: परिवर्तन और परंपरा’- लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम...

इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट 308 का ‘तन्मय: परिवर्तन और परंपरा’- लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित

चंडीगढ़ । इनर व्हील क्लब ऑफ सोलन सिटी द्वारा आयोजित ‘ तन्मय: परिवर्तन और परंपरा’ नामक लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन यहां एक निजी होटल में किया गया। डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन इलेक्ट पूजा गोयल एंड प्रोग्राम की चेयरपर्सन पीडीसी गुरप्रीत कौर के दूरदर्शी मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रोग्राम में 268 प्रतिनिधियों ने भाग लिया और नेतृत्व, टीम भावना एवं सेवा उद्देश्यों से जुड़ी गहरी जानकारी प्राप्त की। डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन इलेक्ट पूजा गोयल के नेतृत्व में ऊर्जावान टीम और अनुभवी पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन की सक्रिय भागीदारी ने आने वाले क्लब पदाधिकारियों पर प्रभावशाली छाप छोड़ी। चैयरमेन सुजाता ने कहा कि सच्चा नेतृत्व पद पर होने में नहीं, बल्कि दूसरों को प्रेरित करने की क्षमता में होता है। कार्यक्रम के दौरान पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन नीरू खट्टर द्वारा इंटरनेशनल थीम का अनावरण किया गया। इसके पश्चात पूजा गोयल ने एसोसिएशन प्रेसिडेंट के लक्ष्यों को साझा करते हुए कहा कि तन्मय केवल एक कार्यक्रम नहीं है, यह एक बेहतर कल की दिशा में हमारे समर्पण और सपनों का प्रतिबिंब है। इस अवसर पर पूजा गोयल ने सभी गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में “टुवर्ड्स गुडनेस” नामक पुस्तक का विमोचन भी किया। कार्यक्रम की एक विशेष और रोचक प्रस्तुति “डीइसीएम की अदालत” रही, जिसे पीडीसी गुरप्रीत कौर और पीडीसी अपेक्षा गर्ग एंड पीएपी अनुराधा कालरा ने लाइव और प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments