Monday, December 9, 2024
HomeEntertainmentFashionअनुकामा 24 में एनआईआईएफटी स्टूडेंट्स द्वारा तैयार किए गए क्रिएशंस को पेश...

अनुकामा 24 में एनआईआईएफटी स्टूडेंट्स द्वारा तैयार किए गए क्रिएशंस को पेश किया गया

चंडीगढ़ । अनुकामा 2024 नॉर्दर्न इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईआईएफटी) के वार्षिक डिजाइन कलेक्शन शो में एनआईआईएफटी के मोहाली, लुधियाना और जालंधर सेंटर्स के ग्रेजुएटिंग फैशन डिजाइन स्टूडेंट्स ने अपने अपने खूबसूरत क्रिएशंस को पेश किया। ग्लैमरस मॉडल्स ने रैंप पर आकर एनआईआईएफटी स्टूडेंट्स के खूबसूरत डिजाइंस के 51 खूबसूरत कलेक्शंस को प्रस्तुत किया। प्रत्येक स्टूडेंट ने अपने पांच गारमेंट्स को पेश किया, जिनमें मौजूदा दौर में ट्रेंड में चल रहे फैशन थीम्स पर आधारित गारमेंट्स के कलेक्शंस शामिल थे।


इस आयोजन में मुख्य अतिथि तेजवीर सिंह, आईएएस, एडिशनल चीफ सेक्रेटरी, इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, पंजाब और चेयरमैन, एनआईआईएफटी थे और गेस्ट ऑफ ऑनर डी पी एस खरबंदा, आईएएस, सेक्रेटरी कम डायरेक्टर, इंडस्ट्री एंड कॉमर्स, पंजाब और डायरेक्टर जनरल, एनआईआईएफटी थे। तेजवीर सिंह ने कहा कि “एनआईआईएफटी ने पंजाब को गौरवान्वित किया है। यहां से पास होने वाले स्टूडेंट्स न केवल पंजाब में बल्कि देश के अन्य हिस्सों में अपनी पसंद की नौकरी या स्टार्टअप स्थापित करके राज्य के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में काम करते हैं।

डीपी एस खरबंदा ने कहा कि स्टूडेंट्स ने अनुकामा 24 के प्लेटफॉर्म का उपयोग अपनी सिग्नेचर स्टाइल्स को प्रस्तुत करने के लिए किया। उन्होंने अपने बेस्ट डिजाइनस को प्रस्तुत किया, जिन्हें पेश किए गए कलेक्शंस में देखा जा सकता था । उनके काम में स्पष्ट डिटेल, मौलिकता और प्रोफेशनलिज्म स्टूडेंट्स की कड़ी मेहनत और दृढ़ता का प्रमाण है। तेजवीर सिंह और डीपीएस खरबंदा, दोनों ने होनहार स्टूडेंट्स को अवॉर्ड्स भी प्रदान किए। एनआईआईएफटी सेंटर्स के योग्य स्टूडेंट्स को उनके प्रदर्शन के आधार पर कुल 12 अवॉर्ड्स दिए गए। ‘बेस्ट डिजाइन कलेक्शन’ का अवॉर्ड सिरीश रंजन, सुरुचि, खुशी शर्मा और अनुष्का कपूर को मिला। ‘बेस्ट गारमेंट कंस्ट्रक्शन’ का अवॉर्ड सतविंदर सिंह और सिद्धि को मिला। ‘बेस्ट कमर्शियल कलेक्शन’ का अवॉर्ड नीतीश को मिला। ‘मोस्ट क्रिएटिव कलेक्शन’का अवॉर्ड विधिका चुघ, सोनाली बंसल और सुखमनजीत कौर को मिला। ‘बेस्ट यूज ऑफ क्राफ्ट इन डिजाइन’का अवॉर्ड शालिनी ठाकुर को मिला। ‘बेस्ट यूज ऑफ आर्ट इन डिजाइन’का अवॉर्ड‘ साक्षी अग्रवाल को मिला और ‘जूरी स्पेशल अवॉर्ड’भावना ठाकुर को मिला। ‘बेस्ट यूजेस ऑफ पैटर्न मेकिंग’का अवॉर्ड यशिका बजाज को दिया गया। डॉ.कनु थिंड, पीसीएस, डायरेक्टर, एनआईआईएफटी, ने कहा कि “यह निफ्ट के स्टूडेंट्स की असाधारण प्रतिभा और क्रिएटिविटी का उत्सव था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments