Wednesday, April 30, 2025
HomeBusinessLifestyleन्यू चंडीगढ़ में 'स्प्लैश एन प्ले' में उमड़ा 1500 से ज्यादा परिवारों...

न्यू चंडीगढ़ में ‘स्प्लैश एन प्ले’ में उमड़ा 1500 से ज्यादा परिवारों का हुजूम

न्यू चंडीगढ़ । ओमैक्स ग्रुप ने अपने न्यू चंडीगढ़ टाउनशिप में दो दिवसीय खास वॉटर कार्निवाल ‘स्प्लैश एन प्ले’ का आयोजन किया, जिसमें 1500 से ज्यादा परिवारों ने हिस्सा लिया। दो दिनों तक चले इस आयोजन में बच्चों से लेकर बड़ों तक ने पानी से जुड़े रोमांचक खेलों और रंगारंग गतिविधियों का भरपूर आनंद उठाया। जैसे ही कार्यक्रम की शुरुआत हुई, बच्चों की खिलखिलाहट और मस्ती से पूरा माहौल गूंज उठा। बड़े बच्चे वाटर ट्रैम्पोलिन से छलांग लगाते नजर आए, तो छोटे बच्चे किड्स स्प्लैश पूल में पानी की ठंडक का मजा लेते दिखे। वहीं सभी उम्र के लोगों ने फोम पार्टी में खूब मस्ती की। तैराकी के शौकीनों के लिए ‘ स्विमिंग’ पूल भी आकर्षण का केंद्र रहा। खास बच्चों के लिए फेस पेंटिंग का आयोजन किया गया, जहां उन्हें सुपरहीरो और जलपरियों का रूप दिया गया।

इसके अलावा, डार्ट-बॉल गेम और ‘पॉप स्टोरीज’ कॉर्नर में सुनाई गई पानी की दुनिया की कहानियों ने भी बच्चों और परिवारों का दिल जीत लिया। ओमैक्स लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, जतिन गोयल ने कहा कि 1500 से ज्यादा परिवारों को एक साथ हंसते-खेलते देखना इस बात का प्रमाण है कि ओमैक्स सिर्फ घर नहीं, बल्कि खुशहाल समुदाय बनाने में विश्वास करता है। ‘स्प्लैश एन प्ले’ इसी सोच का हिस्सा है। न्यू चंडीगढ़ में 1000 एकड़ में फैले हमारे टाउनशिप में आज 5000 से ज्यादा परिवार रह रहे हैं। आने वाले समय में भी हम ऐसे आयोजन करते रहेंगे जो पड़ोसियों के बीच रिश्ते मजबूत करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments