पंचकूला । सेवा ही सेवा चैरिटेबल अस्पताल और लैब के मुख्य सेवादार रमेश अग्रवाल, सेक्टर-11, पंचकूला में, अपने नए भवन के भव्य उद्घाटन और विस्तार समारोह की घोषणा करते हुए अत्यंत खुशी महसूस कर रहें है। कुछ ही वर्षों में, यह संस्थान तेजी से ट्राइसिटी क्षेत्र के सबसे बड़े चैरिटेबल अस्पतालों में से एक बन गया है, जो व्यापक चिकित्सा सेवाओं की पेशकश करता है।
नए भवन और उसके विस्तार के विवरण की जानकारी देते हुए रमेश अग्रवाल ने बताया कि यह सब लक्ष्मी निवास महेश्वरी के सहयोग से संभव हो पाया है, जिसे उन्होंने अपनी स्वर्गीय पत्नी शशि महेश्वरी की याद में किया है। इस अवसर पर महेश्वरी ने बताया कि वह सेवा ही सेवा के कार्यपद्धति, निःस्वार्थ सेवा और पूर्ण ईमानदारी से प्रभावित होकर सेवा ही सेवा के विस्तार और उन्नति के लिए उनके साथ जुड़े है और आगे भी जो हो सकेगा, वह करने में पूरा सहयोग देंगे। उन्होंने सेवा ही सेवा के सभी सदस्यों को बधाई दी और उन्नति तथा विस्तार की शुभकामनाएं दीं।