चंडीगढ़(हरजिंदर सिंह, सोनू)। सामुदायिक केंद्र सेक्टर 42 में रविवार शाम को नव निर्वाचित सांसद मनीष तिवारी का स्थानीय निवासियों ने पार्षद जसबीर सिंह बंटी के नेतृत्व में स्वागत किया। सांसद मनीष तिवारी ने भी कार्यक्रम में मौजूद सभी निवासियों का हृदय से धन्यवाद किया । इस स्वागत समारोह में चंडीगढ़ के मेयर कुलदीप कुमार और कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की भी मौजूद रहे ।
वहीं सांसद मनीष तिवारी के स्वागत अवसर पर जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन के संस्थापक प्रभुनाथ शाही ने पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन को लेकर उत्तम विचार रखे तथा सांसद के समक्ष चंडीगढ़ के स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा की । इस मौके पर फाउंडेशन द्वारा संचालित ट्री एंबुलेंस सेवा की सामुदायिक केंद्र में सांसद मनीष तिवारी ने शुरुआत की ।
कार्यक्रम के अंत में सांसद मनीष तिवारी ने एक बार फिर मौजूद सभी गणमान्य लोगों का धन्यवाद किया और सभी कार्यों को पूरा कराने का आश्वासन भी दिया ।
