Sunday, September 8, 2024
HomeEnvironmental Ecosystemसमर्पण और तत्परता के बल पर शत प्रतिशत पौधरोपण सफल : प्रभुनाथ...

समर्पण और तत्परता के बल पर शत प्रतिशत पौधरोपण सफल : प्रभुनाथ शाही

चंडीगढ़ ( हरजिंदर सिंह, सोनू) । जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन के संस्थापक और पूर्व फॉरेस्टर प्रभुनाथ शाही ने जैन स्थानक मोहाली में स्थित हरियावल वाटिका से पौधरोपण को शत प्रतिशत सफल बनाने के मंत्र दिए।उन्होंने बताया कि इस महावीर वाटिका की शुरुआत पिछले साल विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को किया गया और 17 जुलाई को पौधरोपण पूरा किया गया तथा आज 250 से भी अधिक पौधों के साथ यह पवित्र वाटिका भगवान महावीर के चरणों में शत प्रतिशत सफलता के साथ समर्पित है।
शाही ने बताया कि इस वर्ष से वाटिका के वर्षगांठ मनाने की शुरुआत होगी और नये वाटिकाओं को विकसित किया जाएगा,जिनकी तैयारी चल रही हैं। इस पुनीत कार्य में सहयोग के लिए उन्होंने अपने सहयोगी संस्थाओं जिसमें एसएस जैन सभा मोहाली,विहंगम योग संस्थान,हरियावल पंजाब,श्री त्रिशक्ति मन्दिर,गायत्री परिवार,महावीर इंटरनेशनल,पूर्वांचल परिवार एवं ट्राइसिटी के विभिन्न शिक्षण संस्थान का सादर धन्यवाद किया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular