Saturday, October 5, 2024
HomeReligionश्री श्याम परिवार ट्रस्ट ने करवाया भव्य कीर्तन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

श्री श्याम परिवार ट्रस्ट ने करवाया भव्य कीर्तन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

पंचकूला। मानव सेवा को समर्पित श्री श्याम परिवार ट्रस्ट मानवता के स्वास्थ्य के उपचार के साथ-साथ धर्म प्रचार प्रसार में भी अग्रणी रहता है, श्री श्याम परिवार ट्रस्ट पंचकूला सेक्टर 14 एससीओ 133 की तरफ से बाबा श्री खाटू श्याम का संकीर्तन का आयोजन करवाया गया। इस अवसर पर समाज सेवी बाबू बृजलाल, समाजसेवी कैलाश मित्तल ने ज्योति प्रचंड कर कीर्तन का आगाज किया। भव्य कीर्तन में अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्ध एवं लोकप्रिय गायिका सुषमा शर्मा, राष्ट्रीय कवि संगम के उत्तर प्रभारी डॉक्टर सुरेंद्र सिंगला,प्रसिद्ध गायक सौरभ अत्री, प्रदीप योगी, सविता सावी के अलावा अन्य श्याम प्रेमियों ने अपने भजनों से बाबा श्री खाटू श्याम के चरणो में हाजिरी लगाकर, बाबा को रिझाने का परियास किया। ट्रस्ट के सेवादार प्रदीप गर्ग ने बताया कि उनका उद्देश्य है कि समाज में मानव के स्वास्थ्य सेवा के साथ-साथ धार्मिक जागृति का आना भी बहुत आवश्यक है इसी उद्देश्य पूर्ति हेतु श्री श्याम परिवार ट्रस्ट की तरफ से समय समय पर भजन कीर्तन संध्या का आयोजन करवाया जाता रहा है । उन्होंने बताया कि श्री श्याम परिवार ट्रस्ट में 11 रुपए की ओपीडी एवं 11 रुपए में एक दिन की दवाई मरीज को उपलब्ध करवाई जाती है , इसके अलावा यहां पर खून से संबंधित सभी जांच, एक्स-रे, दांतों से संबंधित रोगों के लिए मुंह के एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, नवजात बच्चों की वैक्सीनेशन ,बाजार से बहुत कम दरों में किए जाते हैं ताकि कोई पैसों के अभाव में इलाज से वंचित न रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular