अन्नदान के प्रति लोगों में बढ़ रही जागरूकता एक सराहनीय पहलः कैलाश बंका
पंचकूला । अन्न दान करना या भंडारे के रूप में आम जनता को अन्न परोसना मानवता को परिभाषित करता है। अन्न भंडारे को आयोजित करने वाले आयोजकों को दूसरों को भी इस आयोजन के तौर तरीके सिखाने चाहिए ताकि वे विधिवत रूप से अन्न भंडारे का आयोजन अपने क्षेत्र में कर सके। यह बात औद्योगिक क्षेत्र 1 में श्री श्याम करूणा फाउंडेशन द्वारा आयोजित 121वें अन्न भंडारे में फाउंडेशन के संस्थापक व समाजसेवी अमिताभ रुंगटा ने कही।
इस दौरान फाउंडेशन द्वारा आयोजित अन्न भंडारे में पंजाब के राजपुरा के सुनीता बंका व कैलाश बंका ने अपना तन मन धन से सहयोग दिया। उन्होंने अन्नदाता के रूप में एक अहम भूमिका निभाई। कैलाश बंका ने कहा कि अन्नदान के प्रति लोगों में बढ़ रही जागरूकता एक सराहनीय पहल है।इस अवसर पर सुनीता बंका व कैलाश बंका ने कहा कि अन्न भंडारा लगाना मानवता के लिए किया गया वह कर्म है जो दूसरों को भी लोक भलाई के कार्यों को करने के लिए प्रेरित करता है। भंडारे के आयोजन के दौरान अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रुंगटा, प्रगति, सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा भी उपस्थित थे।