अन्न भंडारा समाज सेवा करने का सर्वोत्तम तरीका : समाजसेवी अमिताभ रुंगटा
पंचकूला । श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने फेज 1 औद्योगिक क्षेत्र में 145 वां अन्न भंडारा आयोजित किया। इस अवसर पर फाउंडेशन के फाउंडर एवं समाजसेवी अमिताभ रुंगटा ने उपस्थित होकर इस सेवा कार्य को सफल बनाया। रुंगटा ने कहा कि अन्न भंडारा लगाना समाज सेवा करने का सर्वोत्तम तरीका है। अन्न भंडारे को हिंदू धर्म में सर्वोच्च माना गया है। यह मान्यता है कि अन्न भंडारा लगाने से न केवल जरूरतमंद लोगों की भूख शांत होती है, बल्कि यह प्रक्रिया लोगों को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास भी करवाती है ।
श्री श्याम करुणा फाउंडेशन समाज के कल्याण के लिए लगातार प्रयासरत है । इस अवसर पर फाउंडेशन के अन्य सदस्यों में अनुपमा रुंगटा, चैतन्य रुंगटा, सुखपाल सिंह और सुरेश जांगड़ा भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और समाजसेवा के इस कार्य को और अधिक प्रभावी बनाने का संकल्प लिया।