चंडीगढ़ । मां त्रिशक्ति की कृपा से मंगलवार को श्री त्रिशक्ति मंदिर सेक्टर -49डी चंडीगढ़ के सामने ठंडे शरबत की छबील साथ में खरबूजा
वा मंदिर में माता की चौंकी और भंडारे का आयोजन किया गया।
परम पूज्य श्री श्री शशि माता और भक्त अशोक शर्मा के पावन सनिध्य में इस शुभ कार्य का आयोजन किया गया।
इस पुण्य कार्य को सफल बनाने में पंडित गौरव शर्मा,ओमांश शर्मा, रिचा शर्मा, वैष्णवी शर्मा, रमेश कुमार, मनीष कुमार, गौरव गोयल, अश्विनी शर्मा, शारदा शर्मा, श्वेता शर्मा, भावना, रजनी, मंजीत कौर, सरोज और सरिता इत्यादि का सेवा में विशेष योगदान रहा।
छबील का शुभारंभ सुबह 9:30 बजे से होकर देर शाम 5 बजे तक चलता रहा।
मुख्य पुजारी पंडित गौरव शर्मा ने बताया कि मंदिर में माता का विशेष आशीर्वाद प्राप्त करने और अपनी इच्छा पूर्ति के लिए माता की भेंट चढ़ाई जाती है ।
वहीं मंदिर में प्रत्येक मंगलवार को सुबह 11 से 1 बजे तक माता की चौंकी और भंडारे का आयोजन भी किया जाता है ।