चंडीगढ़(हरजिंदर सिंह, सोनू)। शिव शक्ति भोला मंदिर गांव रायपुर खुर्द चंडीगढ़ की ओर से 25 वां वार्षिक मूर्ति स्थापना दिवस श्रद्धापूर्वक, हर्षोल्लास से मनाया गया । इस दौरान मंदिर के संचालक रामलाल भोला ने बताया कि सुबह देव प्रतिमाओं का अभिषेक पूजन व श्रृंगार किया गया । जिसके साथ ही मंदिर परिसर में महिला संकीर्तन मंडली की प्रधान दर्शन रानी और अन्य सदस्य जिनमें आशा रानी, राधा रानी, श्रीमती जैन, नरेंद्र कौर, किरना रानी, अमन, सरोज, नीलम, सविता ने सभी देवी देवताओं की महिमा का मधुर भजनों से गुणगान करते हुए दोपहर तक माहौल को भक्तिमय रंग में रंग दिया ।
इस शुभ अवसर पर विशेष अतिथियों के तौर पर श्री राम मंदिर प्रधान सेक्टर 47 श्री सूद जी, केनरा बैंक से रेनू मेहता, आशा किरण सेक्टर 46 चंडीगढ़ से नितेश कुमार ने शिरकत की । मंदिर के संचालक ने बताया कि आशा किरण एक ऐसी संस्था है जहां जरूरतमंद दिव्यांगों को चेयर, कानों की मशीन, वॉकर आदि सामान मुफ्त में दिया जाता है । इस मौके पर कई गणमान्य लोगों को सिरोपा पहनाकर , माता की चुनरियां भेंट कर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । वहीं दोपहर को मंदिर परिसर में भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने विशाल भंडारे में 24 प्रकार के व्यंजन प्रसाद के रूप में ग्रहण किये ।