Saturday, October 5, 2024
HomeHealth & Fitnessशिवानन्द चौबे मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट ने विश्व रक्तदाता दिवस पर लगाए गए...

शिवानन्द चौबे मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट ने विश्व रक्तदाता दिवस पर लगाए गए रक्तदान शिविर में कुल 136 यूनिट रक्त एकत्रित किया

चंडीगढ़ (हरजिंदर सिंह, सोनू)। शिवानंद चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर ब्लड सेंटर , डिपार्टमेंट ऑफ़ ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन , लेवल 2 , ब्लॉक डी , गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर 32 में 58वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एडं हास्पिटल , सेक्टर 32 के मेडिकल टीम द्वारा 136 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया । इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं की हौसलाअफजाई के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर 32 चंडीगढ़ के डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉक्टर अशोक कुमार अत्री , ब्लड बैंक की विभागाध्यक्ष डॉक्टर रवनीत कौर , मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रोफेसर सुधीर कुमार गर्ग , डॉक्टर परमजीत कौर , डाक्टर गगनदीप कौर , तमाम विभागों के विभागाध्यक्ष , उमेद सिंह , रेनु रोहिला , श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक तिवारी , समदर्श बेदी जोसफ , अंशुल , संजू , गुरदीप , विनोद , अजय कुमार , प्रवीण कुमार , सुनील कुमार चहल इत्यादि गणमान्य लोग मौजूद थे । ट्रस्ट के इस नेक पहल के लिए सभी ने प्रशंसा की । शिवानंद चौबे मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट की महासचिव सरोज चौबे ने युवाओं से अपील किया कि वो ऐसे नेक काम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और किसी की अमूल्य जिन्दगी बचाने में अपने सामाजिक भागीदारी का निर्वहन करें । संजय कुमार चौबे ने कहा कि हर स्वस्थ्य व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है और हमारा रक्तदान शिविर लगाने का मकसद भी उन मरीजों की मदद करना है , जिनकी रक्त कि कमी से जिंदगी की डोर कमजोर पड़ जाती है । शिविर को सफल बनाने के लिए संजय कुमार चौबे ने सीएधीरज कुमार गर्ग ( पार्टनर आफ संगीत कुमार एंड एसोसिएटस , चार्टर्ड अकाउंटेंटस ) , सभी सहयोगियों , रक्तदाताओं , आये हुए सम्मानित अतिथिगणों तथा मेडिकल टीम का आभार व्यक्त किया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular