Sunday, September 8, 2024
HomeNewsरंग बिरंगी रोशनी के बीच राज़मटाज़ में मानव मंगल के स्टूडेंट्स ने...

रंग बिरंगी रोशनी के बीच राज़मटाज़ में मानव मंगल के स्टूडेंट्स ने मंच पर दिखाई प्रतिभा

तीसरी और चौथी क्लास के स्टूडेंट्स का वार्षिक स्टेज शो आयोजित, छात्रों ने हर प्रस्तुति से जीता सबका दिल

चंडीगढ़। मानव मंगल स्मार्ट स्कूल के स्टूडेंट्स ने वार्षिक सांस्कृतिक शो राज़मटाज़ में अपनी हर प्रस्तुति में मंच पर प्रतिभा दिखाई। रंग बिरंगी रोशनी के बीच पेश की गई स्टूडेंट्स की हर प्रस्तुति ने सबका दिल जीत लिया। स्कूल के तीसरी और चौथी कक्षाओं के स्टूडेंट्स ने वार्षिक स्टेज शो राज़मटाज़ में काबलियत का परिचय देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उनकी हर प्रस्तुति से साबित हुआ कि इसे तैयार करने में उन्होंने कड़ी मेहनत की है। समारोह की खास बात यह रही कि इन दोनों कक्षाओं के अलग अलग सेक्शन के सभी स्टूडेंट्स ने इसमें हिस्सा लिया। स्कूल की तरफ से सभी स्टूडेंट्स को गिफ्ट दिए गए।
समारोह की शुरुआत स्कूल प्रिंसिपल की ओर से प्रस्तुत वार्षिक रिपोर्ट से हुई जिसमें उन्होंने साल भर की उपलब्धियों के बारे में बताया। वहीं, स्कूल के डॉयरेक्टर संजय सरदाना ने इस प्रोग्राम के लिए स्टूडेंट्स और फैकल्टी की कड़ी मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस वार्षिक शो के माध्यम से यह सुनिश्चित करना है कि सभी स्टूडेंट्स मंच पर प्रस्तुति दें। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है।
रंगारंग सांस्कृतिक समारोह में एक तरफ पिता के महत्व को बताती भावपूर्ण प्रस्तुति ‘माय सुपर हीरो माय डैड’ थी तो दूसरी तरफ योग के महत्व का संदेश देती प्रस्तुति। स्टूडेंट्स की ओर से योग करने का लाभ बताती प्रस्तुति सभी को पसंद आई। रंगारंग समारोह की शुरुआत प्रेयर डांस शिव शक्ति से हुई। इस प्रस्तुति ने दर्शकों को भक्ति के रस में डुबो दिया। इसके अलावा समरोह में तीसरी और चौथी कक्षा के स्टूडेंट्स की ओर से पेश वेस्टर्न डांस भी सराहनीय रहा। इसके बाद बच्चों ने जहां सड़क सुरक्षा नियमों को बताती शानदार प्रस्तुति दी, वहीं, देश भक्ति के रस में डुबोती प्रस्तुति भी दी जिसे देखकर दर्शकों की आंखें नम हो गईं। समारोह का मुख्य आकर्षण तीसरी व चौथी क्लास के स्टूडेंट्स द्वारा पेश पंजाब का लोकनृत्य भंगड़ा रहा जिसने दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular