चंडीगढ़। मोबाइल टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में दुनिया की अग्रणी कंपनी, मोटोरोला ने आज मोटोरोला एज50 नियो को भारत में लॉन्च किया है। यह मोटोरोला के प्रीमियम एज स्मार्टफोन लाइनअप में शामिल किया गया सबसे नया प्रोडक्ट है, जो स्लीक एवं मिनिमलिस्ट डिज़ाइन के साथ बेहद दमदार फीचर्स का बेजोड़ संगम है और “रेडी फॉर एनीथिंग” के टैगलाइन को साकार करता है। लॉन्च के मौके पर, मोटोरोला इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर टी.एम. नरसिम्हन ने अपनी राय जाहिर करते हुए कहा कि हम एज50 नियो के लॉन्च से बेहद उत्साहित महसूस कर रहे हैं, जो बहुत अधिक क्रिएटिविटी और मिनिमलिस्ट डिज़ाइन का बेजोड़ संगम है।