चंडीगढ़ । जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन और एसएस जैन सभा मोहाली तथा महावीर इंटरनेशनल मोहाली के संयुक्त तत्वावधान में महावीर वाटिका जैन स्थानक फेज -6 में पौधरोपण वर्षगांठ का भव्य आयोजन हुआ।
इस अवसर पर महासाध्वी रजत रश्मि महाराज और महासाध्वी महक महाराज ने अपने प्रवचन के माध्यम से सभी श्रद्धालुओं से प्रकृति से जुड़ने के साथ ही पेड़ लगाने वा पेड़ बचाने का संदेश दिया ।
फाउंडेशन के संस्थापक प्रभुनाथ शाही ने बताया कि पौधरोपण की वर्षगांठ मनाने का उद्देश्य पौधरोपण को शत प्रतिशत सफल बनाना है और इस आयोजन से लोगों को पौधरोपण के प्रति प्रेरित करना है ।एसएस जैन सभा मोहाली के प्रधान अशोक जैन ने आये हुए सभी आगंतुकों का धन्यवाद करते हुए फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे उत्तम कार्यों की सराहना की ।
वीर सुभाष जैन ने बताया कि शुभलक्ष्मी ने फाउंडेशन के कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया और पर्यावरण प्रेमियों को सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया तथा सभी ने अल्पाहार ग्रहण किया ।