Saturday, October 5, 2024
HomeReligionब्रह्मलीन श्री सतगुरु देव श्री श्री 108 श्री मुनि गौरवानंद गिरि महाराज...

ब्रह्मलीन श्री सतगुरु देव श्री श्री 108 श्री मुनि गौरवानंद गिरि महाराज की 37वीं पुण्य बरसी समारोह

तीन दिवसीय सत्संग का आयोजन 2 जुलाई से श्री मुनि मंदिर में
समारोह के उपलक्ष्य में सैकड़ों साधु आमंत्रित, तिलक लगाकर किया जायेगा सभी साधु संतों का अभिनंदन

चंडीगढ़ । ब्रह्मलीन श्री सतगुरु देव श्री श्री 108 श्री मुनि गौरवानंद गिरि महाराज की 37वीं पुण्य बरसी समारोह के उपलक्ष्य में सत्संग का आयोजन दो से चार जुलाई को सेक्टर 23 डी स्थित श्री महावीर मंदिर मुनि सभा (साधु आश्रम) में किया जायेगा। यहां आयोजित एक विशेष बैठक में तीन दिवसीय कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए श्री महावीर मंदिर मुनि सभा के प्रधान दलीप चन्द गुप्ता ने बताया कि समारोह में आमंत्रित पठानकोट से अतुल कृष्ण शास्त्री सायं 5 बजे से 8 बजे तक श्रद्धालुओं को सत्संग के माध्यम से अमृत पान करवायेगें ।

बरसाना जूगियाल, पठानकोट से अतुल कृष्ण शास्त्री सत्संग कर श्रद्धालुओं को करेंगे निहाल
प्रधान दलीप चन्द गुप्ता व सभा के सांस्कृतिक सचिव पं. दीप भारद्वाज ने बताया कि 2 जुलाई से प्रतिदिन 4 जुलाई तक सुबह ब्रह्मलीन श्री सतगुरु देव श्री श्री 108 श्री मुनि गौरवानंद गिरि महाराज की पूजा अर्चना विधि विधान के साथ की जाएगी। जिसके पश्चात संकीर्तन मंडलियों द्वारा कीर्तन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 2 जुलाई और 3 जुलाई को शाम 5 बजे से 8 बजे कथा व्यास द्वारा सत्संग किया जाएगा, जबकि आयोजन के अंतिम दिन कथा का समय 10 बजे निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि 4 जुलाई को मुनि मंदिर से प्रातः 6 बजे प्रभात फेरी निकली जाएगी जो कि सेक्टर 23 के विभिन्न गलियों से गुजरते हुए पुनः मुनि मंदिर लौटेगी। इस दिन प्रात: 9 बजे हवन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दिन 12 बजे देश के विभिन्न राज्यों से आए सैकड़ों आमंत्रित संत महात्माओं का पूजन किया जाएगा और उन्हें तिलक लगाकर वस्त्र, फल तथा दक्षिणा आदि के साथ अभिनंदन किया जाएगा और उन्हें विशाल भंडारे का प्रसाद दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि 2 बजे आम जनता के लिये भंडारा वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस बीच कथा वाचक अपना प्रवचन श्रद्धालुओं को श्रवण करवायेंगे।
इस बैठक में सभा के प्रधान दलीप चन्द गुप्ता उपप्रधान ओपी पाहवा, महासचिव एसआर कश्यप, सांस्कृतिक सचिव पं. दीप भारद्वाज, कार्यालय सचिव नंदलाल शर्मा तथा कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता,ऑडिटर नरेश महाजन, हंस राज नंदवानी, ओम प्रकाश गुप्ता, आदर्श बवेजा उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular