Monday, December 9, 2024
HomeNewsबोट के फाउंडर और शार्क टैंक इंडिया के जज अमन गुप्ता के...

बोट के फाउंडर और शार्क टैंक इंडिया के जज अमन गुप्ता के साथ हुआ एचईसी का समापन

चंडीगढ़ । हायर एजुकेशन कॉन्क्लेव 2024 (एचईसी) का समापन हुआ, जिसमें लगभग 60 ग्लोबल यूनिवर्सिटी और कॉलेज तथा पूरे रीजन के थॉट लीडर्स (विचारक) शामिल हुए। सिल्वर फर्न एजुकेशन द्वारा आयोजित कॉन्क्लेव में सीनियर एजुकेटर्स, इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स और कॉलेज प्रतिनिधि शामिल हुए। इस कॉन्क्लेव ने हायर एजुकेशन इंडस्ट्री के महत्वपूर्ण हितधारकों को भारत के ‘एजुकेशन सेक्टर’ पर अपने विचार साझा करने के लिए एक प्लेटफार्म प्रदान किया।
कॉन्क्लेव का मुख्य आकर्षण एक इनसाइटफुल प्रश्नोत्तरी सेशन था, जिसमें बोट के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर और सह-संस्थापक अमन गुप्ता शामिल हुए, जो शार्क टैंक इंडिया के जज के रूप में भी प्रसिद्ध हैं । सिल्वर फर्न के संस्थापक अलमस्तो कपूर और बिजनेस पार्टनर दमन ठुकराल ने गुप्ता के साथ ‘द इवॉल्विंग लैंडस्केप ऑफ एजुकेशन इन इंडिया-भारत में शिक्षा के उभरते परिदृश्य’पर जोर देते हुए विभिन्न शिक्षा के अलग-अलग पहलुओं पर भरपूर चर्चा की। प्रतिष्ठित केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के अलमनस अमन गुप्ता ने कहा कि स्थापित सीनियर प्रोफेशनल्स को आज के ‘प्रोफेशनल सेक्टर्स’ में सफलता के लिए स्ट्रीट स्मार्ट होने की ज़रुरत है और उन्हें प्रासंगिक बने रहने के लिए अपने स्किल्स में लगातार वृद्धि करने की आवश्यकता भी है। चर्चा में गुप्ता की आंत्रप्रेन्योरल यात्रा और भविष्य के बिजनेस लीडर्स को आकार देने में उच्च शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments