चंडीगढ़ (हरजिंदर सिंह, सोनू) । जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन के संस्थापक और हरियावल पंजाब चंडीगढ़ के विभाग प्रमुख प्रभुनाथ शाही वा उनकी टीम पूरे समर्पण, तत्परता के साथ पुराने पेड़ों के साथ ही पौधरोपण के देखरेख में लगे हैं । जून की इस भीषण गर्मी में इन पेड़ पौधों की समुचित देखरेख बहुत ज़रूरी है।
आगामी पौधरोपण के विषय में शाही ने बताया कि हम सभी को प्रभावी योजना और पूरी तैयारी तथा सक्रिय जन भागीदारी के साथ पौधरोपण के लिए अपनी जिम्मेदारी को अवश्य निभाना चाहिए।
शाही ने बताया कि बढ़ते हुए तापमान पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पेड़ पौधों की संख्या को बढ़ाते हुए पर्यावरण में संतुलन स्थापित करना बहुत ज़रूरी है और इसमें हम सभी को पौधा लगाने के साथ -साथ पौधों को बचाने पर फोकस करना चाहिए । वहीं अपने बचाये हुए पौधों का आकड़ा पेश करना चाहिए।