चंडीगढ़ / पंजाब । ट्राइडेंट लिमिटेड ने 31 मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही और वित्तीय वर्ष 2025 के लिए शानदार वित्तीय परिणामों की घोषणा की है। कंपनी ने चौथी तिमाही में बीते साल की समान अवधि के मुकाबले 12 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 1883 करोड़ रुपए की आय दर्ज की है। ट्राइडेंट ने सालाना आधार पर भी आय में 11 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड एबिटिडा 264 करोड़ रुपये रहा और इसमें तिमाही दर तिमाही 15 प्रतिशत और सालाना आधार पर 18 परसेंट की बढ़ोतरी दर्ज की गई। चौथी तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ 133 करोड़ रुपये रहा और तिमाही दर तिमाही 67 फ़ीसदी और सालाना आधार पर 2 गुना वृद्धि दर्ज की गई। वित्त वर्ष 2025 के लिए कंपनी का कंसोलिडेटेड राजस्व 7047 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। कंसोलिडेटेड एबिटिडा वित्त वर्ष 24 में 998 करोड़ रुपये की तुलना में वित्त वर्ष 25 में 971 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 25 के लिए कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ (पीएटी) 6 प्रतिशत सालाना आधार पर बढ़कर 371 करोड़ रुपये हो गया। इसके साथ ही 31 मार्च, 2025 को कंपनी का नेट डेट 895 करोड़ रुपये ही रह गया, जबकि 31 मार्च, 2024 को यह 1530 करोड़ रुपये था, यानी इसमें शुद्ध 635 करोड़ की कमी दर्ज की गई है। वित्तीय परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए दीपक नंदा, मैनेजिंग डायरेक्टर, ट्राइडेंट लिमिटेड ने कहा कि जैसा कि हम ट्राइडेंट लिमिटेड के चौथी तिमाही और वित्त वर्ष 25 के परिणामों को देखते हैं तो ये स्पष्ट है कि चुनौतीपूर्ण व्यापक आर्थिक स्थितियों के बीच, हमारी कंपनी ने साल-दर-साल ग्रोथ दर्ज की है। हमने कंपनी के डेट पोर्टफोलियो में कुल 635 करोड़ की कमी कर बड़ी सफलता हासिल की है और अपने डेट इक्विटी अनुपात को 0.35 से 0.19 तक सुधार कर अपनी बैलेंस शीट को काफी मजबूत किया है।