विभिन्न स्थानों पर फ्लैश माब्स आयोजित कर दिया टूर्नामेंट में न्यौता
चंडीगढ़ । आगामी 26 जुलाई से शुरु होने वाले एलेंजर्स गली क्रिकेेट टूर्नामेंट की कड़ी में चंडीगढ़ क्रिकेट टीम के सीनियर प्लेयर्स भी अब इस ईवेंट को प्रोत्साहित करने में उतर गये हैं। यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) ने इस वीकेंड पर कई सार्वजनिक स्थानों पर प्लेयर्स और स्थानीय लोगों विशेषकर युवाओं के साथ फ्लैश मॉब के अंदाज में क्रिकेट खेला और टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिये प्रेरित किया। शनिवार और रविवार की शाम को आयोजित फ्लैश माॅब्स में मनन वोहरा, अर्सलान खान, अंकित कौशिक, अर्जुन आजाद, भागमेंदर लठैड, काशवी गौतम आदि प्लेयर्स ने सेक्टर -15, 19 की मार्केट, एलांते मॉल के बाहर और सेक्टर -17 नीलम सिनेमा के निकट में डमी क्रिकेट खेल दर्शकों को टूर्नामेंट में आने का न्यौता दिया। इस अवसर पर बच्चों ने बल्ला घुमाओं, नशा भगाओ संबंधी सोशल मैसेज के प्लेकार्ड धारण किये हुये थे।
यूटीसीए के अध्यक्ष संजय टंडन ने बताया कि इन फ्लैश माॅब्स में लोग न केवल टूर्नामेंट की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं बल्कि नशे जैसे बुराइयों के प्रति किक्रेटरों से जागरुकता प्राप्त कर रहे हैं। यह क्रिकेटर्स अपनी फिटनेस के माध्यम से लोगों में फिट रहने का संदेश दे रहे हैं। टूर्नामेंट में 14 से 18 साल के चंडीगढ़ के बच्चे भाग ले सकते हैं जिनकी रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 22 जुलाई है। टूर्नामेंट का फाइनल 11 अगस्त को होगा । आयोजकों को प्रयास लगभग 3456 खिलाड़ियों की भागीदारी के साथ इस आयोजन का नाम ऐशिया बुक आफ रिकार्ड्स में दर्ज करवाना है। टूर्नामेंट को चंडीगढ़ पुलिस, शिक्षा, खेल, समाजिक कल्याण विभाग और नगर निगम का समर्थन प्राप्त है।