Monday, December 9, 2024
HomeEntertainmentगांधी शिल्प बाजार का चंडीगढ़ में हुआ आगाज

गांधी शिल्प बाजार का चंडीगढ़ में हुआ आगाज

चंडीगढ़ । भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय के तत्वावधान में सेक्टर 34 के एग्जीबिशन ग्राउंड में 10 दिवसीय गांधी शिल्प बाजार प्रदर्शनी एवं बिक्री का आयोजन किया जा रहा है। एसएस मेमोरियल एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा आयोजित गांधी शिल्प बाजार में देश के 15 राज्यों के हस्तशिल्पी अपने उत्पादों के साथ पहुंचे हैं। इस अवसर पर मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइलस- भारत सरकार, कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प, सेवा केंद्र) के सीनियर असिस्टेंट डायरेक्टर एके मीना बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। उन्होंने इस गांधी शिल्प बाजार का औपचारिक रूप से शुभारंभ किया। सोसाइटी के चेयरमैन प्रोफेसर आरसी ढंड ने बताया कि दस दिवसीय मेला 5 से शुरू होकर आने वाली 14 नवंबर तक जारी रहेगा। 15 राज्यों से आए करीब 100 शिल्पकार खुद के द्वारा निर्मित उत्पादों को बेचने के लिए यहां पहुंचे हुए हैं। इसमें हिमाचल प्रदेश के अलावा असम, बिहार, नागालैंड, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, यूपी, कर्नाटक, झारखंड और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों से आए शिल्पकार शामिल हैं। शिल्पकारों ने इस प्रदर्शनी को आयोजित करने के लिए केंद्र सरकार का आभार भी जताया और बताया कि केंद्र सरकार द्वारा उन्हें अपने उत्पादों को बेचने के लिए देशभर में इस तरह के मंच मुहैया करवाए जा रहे हैं। वहीं स्थानीय लोगों में भी इस प्रदर्शनी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है । उदघाटन दिवस के दिन ही भारी संख्या में लोग इन उत्पादों को देखने और खरीदने के लिए एग्जीबिशन ग्राउंड में पहुंच रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि हस्त निर्मित उत्पादों को खरीदने का यह बेहतरीन मौका है और यहां जरूरत का बहुत सा सामान एक ही छत के नीचे मिल रहा है। चाहे वो हैंडलूम हो, हैंडीक्राफ्ट हो या फिर हस्तनिर्मित टेराकोटा क्रोकरी। बता दें कि भारत सरकार द्वारा देशभर के हस्तशिल्प कलाकारों को अपने उत्पादों को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए इस प्रकार के मेलों का आयोजन किया जाता है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments