Monday, April 28, 2025
HomeSocial Workगर्ल्स पावर पर आयोजित फैशन शो में अंशिका, रब्बी और मनीषा रहे...

गर्ल्स पावर पर आयोजित फैशन शो में अंशिका, रब्बी और मनीषा रहे ‘ओवरऑल बेस्ट’

मनीमाजरा में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी हुआ आयोजन, 200 मरीजों की हुई जांच

डिप्टी मेयर तरूणा मेहता और ट्रिनिटी अस्पताल की डॉयरेक्टर डॉ. कमला कौशल महिला शक्ति पुरस्कार से हुईं सम्मानित

चंडीगढ़। आगामी बैसाखी के पर्व को मनाते हुए शहर की स्वयंसेवी संस्था युवसत्ता ने चंडीगढ़ स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी और ट्रिनिटी हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के सहयोग से मनीमाजरा में कश्यप राजपूत धर्मशाला में ‘गर्ल्स पावर पर फैशन शो वा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में चंडीगढ़ की डिप्टी मेयर तरुणा मेहता, ट्रिनिटी हॉस्पिटल एवं मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट की डॉयरेक्टर डॉ. कमला कौशल, सीसीपीसीआर-चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर देवी सिरोही, युवसत्ता के संस्थापक प्रमोद शर्मा, सेक्टर 26 स्थित आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष कृष्ण लाल शामिल थे। ट्रिनिटी हॉस्पिटल एवं मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट की डॉ. निकिता चंदेल के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम द्वारा लगभग 200 मरीजों की जांच की गई तथा उन्हें सुरक्षित यौन संबंध और परिवार नियोजन के लिए आवश्यक दवाएं, चिकित्सीय सलाह, कंडोम दिए गए। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागी लड़कियों वा महिलाओं को स्वच्छ, उचित मासिक धर्म उत्पादों, जैसे पैड, टैम्पोन या मेंस्ट्रुअल कप्स का उपयोग करने,संक्रमण और गंध को रोकने के लिए उन्हें नियमित रूप से कम से कम हर 4 से 6 घंटे में बदलने के लिए भी जागरूक किया। इसके बाद प्रयुक्त उत्पादों का स्वच्छतापूर्वक निपटान के बारे में भी बताया गया। उन्हें बताया गया कि फेंकने से पहले कागज में लपेट लें। इससे स्वच्छता बनाए रखने और पर्यावरण के प्रति सम्मान बनाए रखने में मदद मिलती है। दिन का मुख्य आकर्षण क्षेत्र की आर्थिक तौर पर वंचित लड़कियों के लिए एक फैशन शो था, जिन्होंने रैंप पर वॉक किया और जजों के सवालों के जवाब भी दिए कि वे लड़कियों और महिलाओं के अधिकारों और सम्मान को कैसे बढ़ावा देंगी। तीन शीर्ष प्रतिभागियों अंशिका यादव, रब्बी और मनीषा को ‘ओवरऑल बेस्ट’ चुना गया । रिया व अंशिका को सांत्वना पुरस्कार मिला। उन्हें डिप्टी मेयर तरुणा मेहता, डॉ. निकेता चंदेल और प्रो. देवी सिरोही द्वारा सम्मानित किया गया। बाद में प्रो. देवी सिरोही और प्रमोद शर्मा ने डिप्टी मेयर तरुणा मेहता और ट्रिनिटी अस्पताल की डॉयरेक्टर डॉ. कमला कौशल को अपने-अपने क्षेत्रों में लड़कियों और महिलाओं के लिए सुरक्षित, स्वस्थ जीवन की दिशा में उनके योगदान के लिए विशेष ‘महिला शक्ति पुरस्कार’ से सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. कमला कौशल ने कहा कि हमारा स्वास्थ्य हमारे हाथ में है, तथा स्वस्थ जीवनशैली में सही विचार, अच्छा भोजन और विषाक्त पदार्थों से दूरी शामिल है। उन्होंने आर्थिक तौर पर वंचित लड़कियों और महिलाओं के बीच कल्याण, स्वस्थ जीवन शैली को सशक्त बनाने और समर्थन देने के लिए अनुकरणीय कार्य के लिए युवसत्ता और चंडीगढ़ स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी जैसी संस्थाओं की भूमिका की सराहना की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments