चंडीगढ़ । यूटी क्रिकेट ऐसोसियेशन और चंडीगढ़ पुलिस द्वारा आयोजित किये जा रहे ऐलेंजर्स गली क्रिकेट टूर्नामेंट के दसवें दिन लीग मैचों का सिलसिला जारी रहा। सोमवार को कुल 18 मैच खेले गये जबकि एक टीम की अनुपस्थिति के चलते टीम को वाकओवर मिला। सात अगस्त तक सभी लीग मैच समाप्त हो जायेगें जिसके बाद आठ अगस्त से प्री क्वार्टरफाइनल के मैच खेले जायेंगें। इससे पूर्व रविवार रात को टूर्नामेंट के अंतर्गत दो एग्जीबिशन मैच खेले गये। पहले मैच में चंडीगढ़ स्टाइकर्स एकादश (टेक्स एडवोकेट्स) ने आईएमए एकादश को 15 रनों से हराया जबकि दूसरे मैच में एडवाइजर एकादश ने यूटीसीए एकादश को रोमांचक मुकाबले में तीन रनों से हराया ।
मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे
टीम नंबर 47 ने टीम नंबर 41 को आठ विकेट से हराया ।
टीम नं 51 ने टीम नं 53 को पांच विकेट से हराया ।
टीम नं 38 ने टीम नं 36 को 16 रनों से हराया ।
टीम नं 84 ने टीम नं 87 को 42 रनों से हराया ।
टीम नं 57 ने टीम नं 62 को छह रनों से हराया ।
टीम नं 2 ने टीम नं 8 को 74 रनों से हराया ।
टीम नं 106 ने टीम नं 110 को सात विकेट से हराया ।
टीम नं 16 ने टीम नं 11 को 27 रनों से हराया ।
टीम नं 18 ने टीम नं 23 को आठ विकेट से हराया ।
टीम नं 119 ने टीम नं 114 को 54 रनों से हराया ।
टीम नं 94 ने टीम नं 91 को आठ विकेट से हराया ।
टीम नं 30 ने टीम नं 28 को 16 रनों से हराया ।
टीम नं 68 ने टीम नं 71 को 69 रनों से हराया ।
टीम नं 103 ने टीम नं 97 को 17 रनों से हराया ।
टीम नं 122 ने टीम नं 128 को पांच विकेट से हराया ।
टीम नं 75 ने टीम नं 77 को 26 रनों से हराया ।
लड़कियों के मैच
टीम नं 40 ने टीम 42 को 43 रनों से हराया ।
टीम नं 223 ने टीम नं 222 को 23 रनों से हराया ।
टीम नं 44 को टीम नं 43 से वाकओवर मिला ।