Saturday, July 27, 2024
HomeIndiaTop Storyएमराल्ड मार्शल आट् र्स अकादमी ने 18 छात्रों को डिग्री और बेल्ट...

एमराल्ड मार्शल आट् र्स अकादमी ने 18 छात्रों को डिग्री और बेल्ट प्रदान की

चंडीगढ़ (हेमंत शर्मा) । एमराल्ड मार्शल आट् र्स अकादमी के 18 छात्रों को डिग्री और बेल्ट प्रदान की गई। छात्र खिलाड़ियों का चयन 8-20 वर्ष आयु वर्ग के लिए आयोजित डिग्री और ब्लैक बेल्ट टेस्ट के उपरांत किया गया। प्रशिक्षण मास्टर शिव राज घर्ती – 5वीं डैन ब्लैक बेल्ट (कोरिया) के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था। जो कि एमराल्ड मार्शल आट् र्स अकादमी के मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं। इस दौरान उनके साथ मैनेजिंग डायरेक्टर कविता राय घर्ती भी मौजूद थी। इस अवसर पर मास्टर शिव राज घर्ती ने बताया कि उपस्थित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ा। ये छात्र ट्राइसिटी में एमराल्ड मार्शल आर्ट के विभिन्न सेंटरों में अभ्यास करते हैं और 4 साल के कठिन और लगातार प्रशिक्षण के बाद ब्लैक बेल्ट हासिल किया है।
18 गौरवांवित छात्र जो डिग्री और ब्लैक बेल्ट हासिल करने में सफल रहे, उनमें तरुशी गौड़ भी शामिल थीं, जिन्हें चौथे डैन ब्लैक बेल्ट प्रदान की गई। अन्य 17 को प्रथम डैन ब्लैक बेल्ट प्रदान की गई। इनमें काशवी कौशिक, विनय, तेजस पवार, कशिश अग्रवाल, दीपेश पांगटा, रिद्धि मोहन, सनम घर्ती, किउश घर्ती, अनीश जाना, प्रियांशु ठाकुर, वीरांगना जोशी, नीव महाजन, आरव सयाल, बेंजामिन, उदय बत्रा, मालविका और सौरव शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments