चंडीगढ़। एक पेड़ देश के नाम अभियान के तहत एसएसजैन महासभा ( उत्तर भारत) पंजाब और जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन तथा हरियावल पंजाब चंडीगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में सेक्टर -27 स्थित अमर जैन हॉस्टल के परिसर में शनिवार को फूलदार वा औषधीय पौधे लगाये गये । इस दौरान कार्यक्रम में शामिल पर्यावरण प्रेमियों को औषधीय पौधे सप्रेम भेंट किए गये। इस पौधरोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक जैन,डॉ सुभाष चंद जैन,जेके जैन,प्रभुनाथ शाही,राजीव गुप्ता,स्वर्ण सिंह, प्रताप सिंह कौशल ,संजय कुमार,रजनीश राणा और हरिराम का विशेष सहयोग रहा।
पौधरोपण के इस पावन अवसर पर प्रोफेसर डॉ.केपी सिंह, कमला जैन,अरुण वासुदेव,दीपक बंसल और विनोद आहूजा विशेष रूप से सहभागी रहे । पौधरोपण के पश्चात सभी ने पौधे बचाने का संकल्प लिया और फाउंडेशन के संस्थापक प्रभुनाथ शाही ने बताया कि अमर जैन हॉस्टल में भी ट्री एम्बुलेंस का सहायता केंद्र की शुरुआत अब से कर दी गई तथा पौधों के अस्पताल की शुरुआत जल्द की जाएगी।