Saturday, July 27, 2024
HomeNewsIndiaइंडियन आइडल फेम सवाई भट्ट और ज्योति नूरां ने बढ़ाई मेले की...

इंडियन आइडल फेम सवाई भट्ट और ज्योति नूरां ने बढ़ाई मेले की रौनक

मेयर कुलदीप कुमार भी पहुंचे माथा टेकने

चंडीगढ़ ( संवाद टाइम्स)। हर साल की तरह इस साल भी दरबार बाबा रहमत शाह क़ादरी में दो दिवसीय सालाना उर्स मनाया गया। मुल्लांपुर कस्बे के गांव स्यूंक स्थित यह दरबार सभी धर्मों के लिए पूजनीय है। यहां पर होने वाले इस दो दिवसीय मेले में देश के साथ-साथ विदेशों से भी श्रद्धालु शामिल होते हैं । इस दौरान ट्रस्ट के चेयरमैन और गद्दीनशीन बाबा मुन्ना शाह क़ादरी पूरी श्रद्धा से पूरे मेले के संचालन से लेकर हर प्रकार के बंदोबस्त खुद अपनी देखरेख में करवाते है ताकि इस दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या या असुविधा ना हो। दोनों दिन देश- विदेश से पहुंची संगत के लिए रहने से लेकर खाने पीने तक का पूर्ण प्रबंध किया गया था। इस मेले के पहले दिन मेहंदी की रसम अदा की गई। इस दौरान सभी श्रद्धालुओं ने गद्दीनशीन बाबा मुन्ना शाह क़ादरी को मेहंदी लगा उनका आशीर्वाद लिया। वहीं दूसरे दिन सुबह के समय झंडा रसम अदा की गई और शाम के चार बजे से सूफियाना महफ़िल का आगाज़ हुआ जिस दौरान इंडियन आइडल फेम सवाई भट्ट और ज्योति नूरां सहित पंजाब के कई सूफी गायकों ने मेले में अपनी हाज़री लगाई। इस मौक़े पर चंडीगढ़ के मेयर कुलदीप कुमार और मोहाली जिला योजना बोर्ड की चेयरपर्सन प्रभजोत कौर भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments