चंडीगढ़। सेक्टर-26 स्थित बापूधाम कालोनी की किताबघर लाइब्रेरी में मंगलवार को हुए ‘रीड बापूधाम कैंपेन’ के औपचारिक समारोह के दौरान 40 लड़कियों को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। सेक्टर-9 स्थित कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर सेफाली परमार ने बेस्ट रीडर कसाफ़ को जहां साइकिल देकर पुरस्कृत किया वहीं अन्य लड़कियों को अपनी गर्मी की छुट्टियों में अधिक से अधिक किताबें पढ़ने के लिए स्टेशनरी चीजें पुरस्कार के रूप में दी गईं।
इस अवसर पर उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए प्रिंसिपल सिस्टर सेफाली परमार ने कहा कि दुर्भाग्य की बात यह है कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों में कई बच्चे पढ़ने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्हें पढ़ने की सामग्री नहीं उपलब्ध होती है या उनके पास समझने और फुर्सत में पढ़ने के लिए किताबें नहीं होती हैं। ऐसे में कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल ने शहर की स्वयंसेवी संस्था युवसत्ता के स्वयंसेवकों के साथ मिलकर एक लाइब्रेरी किताबघर के माध्यम से आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों के बच्चों में पढ़ने की आदत को बढ़ावा दिया। इसमें उनके अंग्रेजी बोलने के स्किल्स को विकसित करने के साथ कंप्यूटर शिक्षा प्रदान की जाती है।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कॉलोनी की लक्षित लड़कियों की समग्र शिक्षा और समग्र विकास के लिए कई अन्य गतिविधियाँ नियमित रूप से आयोजित की जाती हैं। युवसत्ता के संस्थापक प्रमोद शर्मा ने कहा कि आगामी स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने और आलोचनात्मक सोच कौशल विकसित करने, अपनी रचनात्मकता को पोषित करने और खुद को अभिव्यक्त करने के लिए इस सप्ताह किताबघर में कहानी लेखन, भाषण, कोलाज मेकिंग, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, निबंध लेखन और गर्ल्स पार्लियामेंट जैसी विभिन्न रचनात्मक गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी।