पंचकूला । हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर श्री श्याम करुणा फाउंडेशन द्वारा श्रद्धा और सेवाभाव के साथ 160वां अन्न भंडारा आयोजित किया गया। यह आयोजन पंचकूला औद्योगिक क्षेत्र, फेज-1 में फाउंडेशन के संस्थापक और पंचकूला के प्रमुख समाजसेवी श्री अमिताभ रूंगटा के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्री अमिताभ रूंगटा ने कहा कि हनुमान जन्मोत्सव केवल एक पर्व नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और परोपकार के हमारे संकल्प को दोहराने का अवसर है। अन्न सेवा के माध्यम से हम समाज के जरूरतमंद वर्ग तक प्रेम और करुणा का संदेश पहुँचाते हैं। भंडारे के दौरान फाउंडेशन के सभी सदस्य उपस्थित रहे और उन्होंने अन्न वितरण सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लिया। सैकड़ों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और आयोजन की सराहना की।