Saturday, April 19, 2025
HomeHealth & Fitnessस्वर्ण जयंती समारोह के अंतर्गत श्री धनवंतरी आयुर्वेदिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल आयोजित...

स्वर्ण जयंती समारोह के अंतर्गत श्री धनवंतरी आयुर्वेदिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल आयोजित करेगा तीन दिवसीय ‘समवाय 2025’

चंडीगढ़ । सेक्टर 46 स्थित श्री धनवंतरी आयुर्वेदिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल अपने स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य पर आगामी 20 से 22 अप्रैल तक तीन दिवसीय ‘समवाय 2025’ समारोह आयोजित करेगा। इस दौरान आयुर्वेद विज्ञान और शासन के क्षेत्र के अग्रणी लोगों को एक साथ लाकर हाई-इम्पैक्ट शैक्षणिक, सांस्कृतिक और हेल्थ केयर-सेंट्रिक प्रोग्राम्स होंगे।
कॉलेज परिसर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, श्री धनवंतरी आयुर्वेदिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल के महासचिव डॉ. नरेश मित्तल ने बताया कि उद्घाटन दिवस पर पंजाब के राज्यपाल और प्रशासक गुलाब चंद कटारिया की उपस्थिति में 250 बिस्तरों वाले आयुर्वेदिक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की आधारशिला रखेंगे । इसके बाद क्रोनिक स्पाइन डिसआर्डर के आयुर्वेदिक मैनेजमेंट और केयर के लिए सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस का शुभारंभ किया जाएगा और प्रमुख स्वास्थ्य देखभाल पहलुओं जैसे एनआईसीयू, मुफ्त प्रसव कार्यक्रम, मुफ्त एंटी-रेबीज टीकाकरण केंद्र और वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक वरिष्ठ नागरिक अधिग्रहण योजना का लोकार्पण किया जाएगा। आयुष मंत्रालय के सलाहकार डॉ कौस्तुभ उपाध्याय इस अवसर पर सम्माननीय अतिथि के रूप में अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद , सतनाम सिंह संधू, सांसद राज्यसभा और चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के चांसलर की उपस्थिति में एक दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा । इस अवसर पर केएस धीमान और डॉ. संजीव सूद भी शामिल होंगे। 135 भूतपूर्व छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी। दिन का समापन एलुमनाई मीट समारोह से होगा जिसे पंजाब के आयुर्वेदिक, यूनानी चिकित्सा पद्धति बोर्ड के रजिस्ट्रार डॉ. संजीव गोयल संबोधित करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments