चंडीगढ़ । जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन की ओर से पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के जागरूकता के लिए पर्यावरण प्रश्नोत्तरी का आयोजन ट्राइसिटी की शिक्षण संस्थानों में आयोजित किया जाएगा। यह जागरूकता अभियान संविधान निर्मात्री सभा के सभी आदरणीय सदस्यों के सम्मान एवं भारतमाता के महान सपूतों भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद ,भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर ,भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित होगा। संविधान दिवस के पावन अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक पर्यावरण सेवक प्रभुनाथ शाही ने फाउंडेशन कार्यालय में भारतमाता के सपूतों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किए और पर्यावरण प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम की पूरी जानकारी दिए। शाही ने बताया कि पर्यावरण प्रश्नोत्तरी के माध्यम से संविधान में उल्लिखित अनुच्छेद के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक किया जाएगा और भारतमाता के महान सपूतों के जीवन की प्रेरणादायक संदेशों के माध्यम से देशभक्ति का भाव भरने का प्रयास किया जाएगा।
फाउंडेशन के शिक्षण कार्य सह प्रमुख प्रताप सिंह कौशल ने बताया कि पर्यावरण प्रश्नोत्तरी का उद्देश्य विद्यार्थियो को पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति सजग तथा सचेत करना है और “हमारा पर्यावरण हमारा भगवान “ के संदेश को जन जन तक पहुँचाना है। फाउंडेशन के पर्यावरण कार्य सह प्रमुख दीपक शर्मा ने देश के अधिकतर शहरों में बढ़ते वायु प्रदूषण और ख़राब वायु गुणवत्ता पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी से अपने दिनचर्या को पर्यावरणपरक बनाते हुए प्रदूषण को कम करने का आग्रह किया तथा फाउंडेशन के महामंत्र “ हमारा काम धरतीमाता के नाम” के संकल्प को दोहराया।

