पंचकूला ( हरजिंदर सिंह, सोनू,संवाद टाइम्स ) । समाज के प्रति अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए, श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने फेज-1 औद्योगिक क्षेत्र पंचकूला में 154वां अन्न भंडारा आयोजित किया। इस अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक और समाजसेवी अमिताभ रुंगटा ने कहा कि हमारा उद्देश्य न केवल समाज की सेवा करना है, बल्कि एकजुट होकर ऐसे आयोजनों के माध्यम से दूसरों को भी प्रेरित करना है। अन्न भंडारे जैसे आयोजन समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी को निभाने का एक छोटा सा प्रयास हैं, और हम इसे निरंतर जारी रखेंगे। फाउंडेशन के प्रमुख सदस्य अनुपमा रुंगटा, चैतन्य रुंगटा, नीतू ,अनिशा,निधि ,सुखपाल सिंह, और सुरेश जांगड़ा ने भी इस अन्न भंडारे में सक्रिय भूमिका निभाई और आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।