पंचकूला । गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने पंचकूला के औद्योगिक क्षेत्र फेज I में अपना 172वां अन्न भंडारा आयोजित किया। भंडारे का आयोजन पंचकूला के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता और श्री श्याम करुणा फाउंडेशन के संस्थापक अमिताभ रूंगटा के नेतृत्व में किया गया। अमिताभ रूंगटा ने मानसून के दौरान सामाजिक पहल के महत्व के बारे में बोलते हुए बताया कि ‘सनातन धर्म’ में, मानसून या वर्षा ऋतु को ‘इंद्र’ – वर्षा के देवता का उपहार माना जाता है और यह आध्यात्मिक महत्व और मानव कल्याण का समय है। रूंगटा ने कहा, “मानवता के लाभ के लिए इन शुभ दिनों में हमे किसी न किसी सामाजिक रूप से लाभकारी गतिविधि को आयोजित करना चाहिए। रूंगटा ने कहा कि जरूरतमंदों को भोजन कराने के लिए भंडारे का आयोजन करना ईश्वर के प्रति कृतज्ञता दिखाने का एक अच्छा तरीका है, जिसने हमें सामाजिक पहल के माध्यम से दूसरों की मदद करने की क्षमता दी है। मानसून के दौरान ‘भंडारा आयोजित करना भूखे लोगों को भोजन कराने का एक अच्छा तरीका है और यह साथी मनुष्यों के प्रति समर्पण को दर्शाता है।
श्री श्याम करुणा फाउंडेशन के कई स्वयंसेवकों ने ‘भंडारे ‘ को सफल बनाने में मदद की।