Tuesday, July 1, 2025
HomeMedicalशेल्बी अस्पताल द्वारा फ्री लीवर केयर कैंप का आयोजन

शेल्बी अस्पताल द्वारा फ्री लीवर केयर कैंप का आयोजन

फाइब्रोस्कैन जांच की सुविधा भी उपलब्ध

मोहाली । लीवर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए शेल्बी अस्पताल, मोहाली ने फ्री लीवर केयर कैंप का आयोजन किया है। कैंप में मरीज 30 मई तक निःशुल्क फाइब्रोस्कैन जांच, जो एक उन्नत और बिना चीरे वाली (नॉन-इनवेसिव) तकनीक है और विशेषज्ञ परामर्श का लाभ उठा सकते हैं। कैंप के दौरान डॉ. पंकज भल्ला, वरिष्ठ गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट और लीवर सर्जन, कैंप के दौरान स्वयं उपस्थित रहकर मरीजों को परामर्श दे रहे हैं और उन्हें लीवर की देखभाल, जीवनशैली में आवश्यक बदलावों और प्रारंभिक जाँच के महत्व के बारे में जागरूक कर रहे हैं। डॉ. पंकज भल्ला ने बताया कि आज के समय में बैठे रहने की आदत, गलत खानपान, मोटापा, शराब का सेवन और नियमित स्वास्थ्य जांच की कमी के कारण लीवर से जुड़ी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। इन समस्याओं की समय पर पहचान और उपचार के लिए यह कैंप एक महत्वपूर्ण कदम है। शेल्बी अस्पताल मोहाली के यूनिट हेड ग्लैडविन संदीप नय्यर ने कहा कि यह कैंप समाज सेवा के हमारे उद्देश्य का हिस्सा है। लीवर की बीमारियाँ अक्सर तब सामने आती हैं जब स्थिति गंभीर हो चुकी होती है। इस कैंप के माध्यम से हम लोगों को समय रहते जांच करवाने और अपनी जीवनशैली में सुधार लाने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं। शेल्बी अस्पताल लगातार समुदाय के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह लीवर केयर कैंप अस्पताल की उस प्रतिबद्धता का प्रमाण है जिसमें वह जनहित में जागरूकता और निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments