मोहाली । शास्त्री मॉडल स्कूल फेज-1 मोहाली में श्री गुरु अर्जुन देव की शहादत को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी स्मृति में ठंडे मीठे जल की छबील लगाई गई। विद्यालय की प्रबंधन समिति और स्टाफ ने इस छबील के लंगर की सेवा में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या आर. बाला ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि श्री गुरु अर्जुन देव सिखों के पाँचवें गुरु थे। वे शहीदों के सिरमौर थे क्योंकि उन्होंने अपने अनुयायियों में धर्म की खातिर बलिदान देने की प्रेरणा दी और उनकी शहादत से सिख धर्म ने जुझारू रूप धारण कर लिया। उनके गुरु काल में सिख धर्म का अद्वितीय विकास हुआ।